Gorakhpur News : गोरखपुर में 20 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुले, मोहल्ले में ही हो रहा इलाज, 26 और खोलने की तैयारी
गोरखपुर (ब्यूरो)।अभी 26 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने हैं, जिनके लिए जगह तलाशी जा रही है। खुले सेंटर्स पर एक एमबीबीएस, एक स्टाफ और एक एएनएम की तैनाती की गई है। बाकी बचे सेंटर्स के लिए डॉक्टर्स और स्टाफ के इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है। प्रत्येक सेंटर पर डेली 25 पेशेंट डॉक्टर्स की मानें तो एक सेंटर पर डेली 20 से 25 पेशेंट देखे जा रहे हैं। गाइडलाइन के अनुसार 2 वार्डों के बीच 30 हजार की आबादी के लिए एक सेंटर खोला गया है। खुलेंगे टोटल 36 सेंटर स्कीम के तहत कुल 46 सेंटर खोले जाने हैं। इसमें से 20 सेंटर्स खोल दिए गए हैं। अब जिला अस्पताल की दौड़-भाग से मिलेगी निजात
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने से सिटी एरिया के लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल की दौड़-भाग से निजात मिल गई हैं। छोटे-मोटे मर्ज की दवा सेंटर पर ही मिल रही हैं। इतना ही नहीं सेंटर पर गर्भवती समेत बच्चों का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। साथ ही मरीजों की काउंसिलिंग भी कराई जा रही है। इन एरिया में खुले वेलनेस सेंटर महेवा- बेतियाहाता, शिवाजी नगर- बेतियाहाता, विवेक नगर-बिछिया, नकहा- हुमायूंपुर, कालेपुर- सिविल लाइंस,
गौतम विहार-सिविल लाइंस, मोहरीपुर-गोरखनाथ, उर्वरक नगर- गोरखनाथ, सूरजकुंड-जाफरा बाजार, गंगानगर- जटेपुर, गायत्री नगर- बिछिया, राजीव नगर- जटेपुर, दिव्य नगर- झरना टोला, रामनगर-मोहद्दीपुर, सुभाष चंद्र बोस नगर- नथमलपुर, विकास नगर- गोरखनाथ, शक्ति नगर- शाहपुर, मानबेला-शाहपुर, बाबा राघवनगर- शिवपुर , कजाकपुर-तारामंडल। सेंटर्स में ये फैसिलिटी - गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से जुड़े सभी तरह के ट्रीटमेंट। - सभी पेशेंट्स को दवाइयां फ्री। - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सीसीटीवी कैमरे से लैस। - अर्बन हेल्थ पोस्ट से सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अटैच। - गंभीर पेशेंट्स को हायर सेंटर किया जाएगा रेफर। - मरीजों के हायर सेंटर पर होंगे सभी टेस्ट। - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हाई टेंशन, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी का होगा ट्रीटमेंट। सिटी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पहले चरण में 20 नए नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा चुके हैं। यहां पर एमबीबीएस डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है। 26 और सेंटर के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। इन सेंटर्स पर तैनाती के लिए डॉक्टर्स का इंटरव्यू चल रहा है। अगले महीने बचे हुए सेंटर्स को शुरू कर दिया जाएगा। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर
मोहल्ले में आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने से बहुत राहत मिली है। अब इलाज के लिए जिला अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है। घर के पास अच्छा इलाज मिल रहा है। कांति उपाध्याय, पेशेंट मुझे कई दिनों से फीवर आ रहा था। पता चला कि घर के पास ही अस्पताल खुल गया है तो तत्काल वहां पहुंच कर डॉक्टर से संपर्क किया। यहां चेकअप के बाद फ्री में दवा दी गई है। दशरथ, पेशेंट फैक्ट एंड फीगर46 सेेंटर गोरखपुर जिले में खोले जाने हैं 20 सेंटर खोल दिए गए हैं। 1100 वर्ग फीट एरिया स्पेश में एक सेंटर2 वार्ड के बीच खुला एक सेंटर