यूपी बोर्ड की हाईस्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा मंगलवार को जिले के 172 व इंटरमीडिएट विभिन्न विषयों की परीक्षा 168 केंद्रों पर हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा में 1803 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। -परीक्षा छोडऩे वालों में हाईस्कूल 1224 व इंटर के 579 परीक्षार्थी शामिल
-जनपदीय व मंडलीय सचल दलों ने किया केंद्रों का निरीक्षण

परीक्षा छोडऩे वालों में हाईस्कूल के 1224 व इंटर के 579 परीक्षार्थी शमिल रहे। राजकीय जुबिली इंटर कालेज स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी किरन कुमार आरेतो ने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान विषय में कुल पंजीकृत 20542 परीक्षार्थियों में से 19380 उपस्थित एवं 1162 अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंटरमीडिएट ट्रेड के विभिन्न विषयों में पंजीकृत 1008 में से 955 उपस्थित व 53 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में हाईस्कूल कंप्यूटर में पंजीकृत 3288 में से 3226 उपस्थित व 62 अनुपस्थित, इंटरमीडिएट भूगोल में पंजीकृत 10195 में से 9698 उपस्थित व 497अनुपस्थित, कृषि भौतिकी में पंजीकृत 179 में से 156 उपस्थित तथा 23 अनुपस्थित तथा कृषि जंतु विज्ञान में पंजीकृत 165 परीक्षार्थियों में से 159 उपस्थित तथा छह अनुपस्थित रहे। डीआइओएस डा.अमरकांत ङ्क्षसह ने बताया कि जनपद में दोनों पालियों में परीक्षाएं शुचितापूर्ण संपन्न हुई। जनपदीय कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की मानिटङ्क्षरग की गई। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, जनपदीय तथा मंडलीय सचल दल ने निरीक्षण कर केंद्रों का जायजा लिया।

Posted By: Inextlive