सिटी के कंज्यूमर्स को प्रीपेड स्मार्ट स्मार्ट मीटर लगाने वाली फर्म 15 मीटर का धोखा दे रही है. बिजली विभाग का दावा है कि इस मीटर के साथ सभी कंज्यूमर्स को 15 मीटर आर्मड केबल फ्री मिलेगी. जबकि सिटी के कई कंज्यूमर्स का कहना है कि उनके यहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आए कर्मचारियों ने दुकान से केबल खरीद कर लाने को कहा. यही नहीं जिन कंज्यूमर्स ने इसे खरीद पाने में असमर्थता जताई उनके यहां नार्मल केबल के साथ ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा दिए गए.

गोरखपुर: मोहद्दीपुर स्थित कूड़ाघाट के महादेव झारखंडी की रहने वाली माधुरी श्रीवास्तव के नाम से छह किलोवाट का कनेक्शन है। पुराना मीटर हटाकर नया प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया गया। लगाने आए कर्मचारी ने कहा कि आप को आर्मड केबल खरीदकर लाना होगा। माधुरी ने 16 मीटर आर्मड केबल एक इलेक्ट्रिक शॉप से खरीदी। इसके बाद स्मार्ट मीटर लगा।

110 रुपये मीटर रेट
बताया जा रहा है कि एक मीटर आर्मड केबल की कीमत मार्केट में लगभग 110 रुपए है। जबकि स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी जीनस को केबल फ्री में देनी है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आर्मड केबल में खेल किया जा रहा है। कंज्यूमर्स को इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। जबकि बिजली निगम का दावा है कि विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर पर आर्मड केबल लगाना अनिर्वाय है। जबकि सिटी में ऐसे कई कंज्यूमर्स हैं, जिनके परिसर में स्मार्ट मीटर लगा है, लेकिन आर्मड केबल नहीं लगा है।

नौ लाख कंज्यूमर्स
जिले में नौ लाख जबकि सिटी में लगभग दो लाख से अधिक कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। कंपनी की ओर से स्मार्ट मीटर के साथ आर्मड केबल भी फ्री मुहैया कराने का दावा किया जा रहा है। इसकी हकीकत जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने मोहद्दीपुर स्थित कूड़ाघाट महादेव झारखंडी के कुछ कंज्यूमर्स से बातचीत की तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया।

बाजार से लाए केबल
कूड़ाघाट के पीपलडाढ़ा के धर्मेद्र कुमार ने बताया कि मीटर काफी समय से खराब था। नो डिस्पले बता रहा था। इसके बारे में कंप्लेन किया था। पुराने केबल के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाया गया, लेकिन आर्मड केबल नहीं दिया गया है। कूड़ाघाट स्थित गिरधरगंज के गोपाल गुप्ता के नाम 2 किलोवाट का कनेक्शन है। इनके यहां भी स्मार्ट मीटर लगाने वालों ने आर्मड केबल बाजार से खरीदवाकर मंगाया।

दावा तो कुछ और
सिटी में लग रहे स्मार्ट मीटर के साथ कार्यदायी संस्था कंज्यूमर्स को आर्मड केबल फ्री मुहैया कराने का दावा कर रही है। साथ ही 15 मीटर केबल देने और कहीं पर जरूरत के हिसाब से 30 से 35 मीटर आर्मड केबल मुहैया कराने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर कंज्यूमर्स पर दबाव बनाकर केबल खरीदवाया जा रहा है।

डेढ़ लाख से अधिक
महानगर में दो लाख से अधिक कंज्यूमर्स हैं। इसमें से 56 हजार कंज्यूमर्स के परिसर में पहले ही स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। जीनस कंपनी की तरफ से 10500 कंज्यूमर्स के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अन्य परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है।

आर्मड केबल की खासियत
इंजीनियर्स के मुताबिक आर्मड केबल को आसानी से नहीं काटा जा सकता है। केबल लोहे की पत्ती या तार के अंदर पैक होता है। उसके ऊपर प्लास्टिक या रबर की मोटी परत चढ़ी रहती है। ऐसे में करंट की कोई संभावना नहीं होती है। यही वजह है कि केबल स्मार्ट मीटर के साथ लगाना अनिर्वाय है। केबल पूरी तरह से सुरक्षित और बिजली चोरी रोकने मेें कारगर है। मार्केट में केबल की कीमत 110 रुपए प्रति मीटर है। जबकि विभाग की ओर से कंज्यूमर्स को फ्री में केबल मुहैया कराना है।

इन इलाकों में लग रहे प्रीपेड स्मार्ट मीटर
माधपुर
सूरजकुंड
कूड़ाघाट
रानीडीहा
नार्थ फीडर
गौतम बिहार
बुद्ध बिहार पार्ट सी

जिस कंज्यूमर्स के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उनका केबल पूरी तरह से खराब हो चुका है तो आर्मड केबल लगाना अनिवार्य है। यदि केबल नहीं लगाए जा रहे हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी।
लवलेश कुमार, एक्सईएन, मोहद्दीपुर

मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। वैसे तो स्मार्ट मीटर के साथ आर्मड केबल लगाना अनिवार्य है। पर्याप्त मात्रा में आर्मड केबल उपलब्ध है। यदि केबल नहीं लगाए जा रहे हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी।
राकेश सिंह, मैनेजर, जीनस कंपनी

09
लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर जिले में लगाए जाने हैं
02
लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर सिटी में लगाए जाने हैं
15
मीटर आर्मड केबल एक प्रीपेड स्मार्ट मीटर के साथ फ्री मिलना है
110
रुपये मीटर के रेट से मार्केट में एवलेबल है आर्मड केबल
56
हजार कंज्यूमर्स के यहां पहले ही लगाए जा चुके हैं प्रीपेड स्मार्ट मीटर
10
हजार 500 कंज्यूमर्स के यहां जीनस कंपनी अब तक लगा चुकी है प्रीपेड स्मार्ट मीटर

Posted By: Inextlive