दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से होकर 144 पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है जो कुल 1337 फेरों में चलाई जाएंगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार 86 पूजा स्पेशल ट्रेनें तो पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से बनकर चल रही हैं जो देश के विभिन्न महानगरों और प्रमुख नगरों के लिए चलाई जा रही हैं.

गोरखपुर : पिछले वर्ष के सापेक्ष इस त्योहार में 140 प्रतिशत अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकतर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर के रास्ते 05273/05274 नंबर की दरभंगा-दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी। यह ट्रेन दरभंगा से 26 अक्टूबर व दो नवंबर को तथा दौराई से 27 अक्टूबर तथा तीन नवंबर को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में


साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा शयनयान श्रेणी के 10 कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा गोरखपुर से चल रही 05633/05634 नंबर की नारंगी-गोरखपुर-नारंगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल को पांच और फेरा में चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन नारंगी से 31 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 01 से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को पूर्व निर्धारित समय, मार्ग, ठहराव और कोच संयोजन के आधार पर चलाई जाएगी। गोरखपुर के रास्ते 04520/04519 नंबर की अम्बाला कैंट-दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल एक फेरा में चलाई जाएगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट से 25 अक्टूबर को तथा दरभंगा से 26 अक्टूबर को चलेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे।

Posted By: Inextlive