Gorakhpur News: फेडरेशन कप में दम दिखाएंगे एनईआर के 14 खिलाड़ी
गोरखपुर (ब्यूरो)। महिला खिलाडिय़ों में नीना, मोनिका, सृष्टि अग्रवाल, सुषमा, ज्योति व प्रिया तथा पुरुष वर्ग में सौरभ ङ्क्षसह, नवीन ङ्क्षसह, भूपेंद्र, हैप्पी, सुनील, रङ्क्षवद्र पाल, नंद किशोर एवं सुमित भारतीय रेल की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। एनई रेलवे के हैंडबाल (महिला एवं पुरुष) टीम के कोच अरङ्क्षवद कुमार यादव को इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय रेलवे हैंडबाल (महिला) टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है, जो टीम के साथ प्रतिभाग कर खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन करेंगे। खिलाडिय़ों के चयन पर नरसा के अध्यक्ष श्रीशचंद्र श्रीवास्तव, महासचिव पंकज कुमार ङ्क्षसह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चंद्र विजय ङ्क्षसह ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 को
जिला एथलेटिक्स संघ गोरखपुर की ओर से नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स (अंडर-14 व 15) चयन प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। एसोसिएशन के सचिव एनडी ङ्क्षसह सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की आयु अंडर-14 के लिए 19 फरवरी, 2010 से 18 फरवरी, 2012 के मध्य व अंडर-16 के लिए 19 फरवरी, 2008 से 18 फरवरी, 2010 के बीच होनी चाहिए। आयु के लिए खिलाडिय़ों को नगर निगम द्वारा जारी जन्म पात्रता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
उद्घाटन मैच रनियापुर ने 32 रन से जीता सहजनवां ब्लाक के ग्राम बिसुनपुरा खेल मैदान में जयचन्द बाबा स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता मैच का बुधवार को फीता काट कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरिजेश शुक्ला ने उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच रनियापुर और घघसरा के बीच खेला गया। रनियापुर ने टांस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों का लक्ष्य देते हुए दो विकेट के नुकसान पर 32 रन से मैच जीत लिया। वहीं घघसरा की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 100 रनों में सिमट गई। रनियापुर टीम के गौरव चौहान ने 68 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। इस अवसर पर आयोजक उत्कर्ष दूबे उर्फ डब्बू दूबे कौशलेंद्र दूबे, राहुल शुक्ला, बिन्दु दूबे, बबलू शर्मा सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।