तेजी से होगा शहर का विस्तार
- पूरी योजना का खर्च वहन करेगी केंद्र सरकार
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुर के विकास को अब तेजी मिलने की उम्मीद है। गोरखपुर नगर निगम को भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय योजना सीसीबीपी (कॉम्प्रिहेंसिव कैपासिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) में शामिल कर लिया गया है। यह जानकारी वित्त व लेखाधिकारी बृजेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम को संचालित करने के लिए रिफॉमर्स एंड परफॉर्मेस मैंनेजमेट सेल का गठन कर दिया गया है। यह सेल चार साल काम करेगी और इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। इस योजना में कर्मचारियों की क्षमता के हिसाब से ट्रेनिंग, वर्कशॉप और सेमिनार के जरिए विकास किया जाएगा। कार्यक्रम के एमआईएस एक्सपर्ट अनूप द्विवेदी ने बताया कि इस योजना से नगर निगम में केंद्र सरकार की कई योजनाएं शामिल हो जाएंगी। गोरखपुर नगर निगम से भी कुछ प्रस्ताव मिले हैं।