i special

- सभी वार्ड में दो-दो सम्मानित लोग बनाए जाएंगे स्वच्छग्राही

- सफाई को लेकर नगर निगम स्वच्छग्राहियों की लेगा राय

- स्वच्छ भारत मिशन परियोजना के तहत बनाए जा रहे स्वच्छग्राही

GORAKHPUR:

नगर निगम सिटी में सफाई व्यवस्था को लेकर अपने रवैये में सुधार की तरफ बढ़ रहा है। इसी क्रम में अब सिटी के मोहल्लों में गली, नाली की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नई पहल की जा रही है। अब सफाई व्यवस्था की डबल मॉनीटरिंग की जाएगी। नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी तो सफाई व्यवस्था को चेक करेंगे ही, प्रत्येक वार्ड में दो स्वच्छग्राही भी नियुक्त किए जा रहे हैं, जिन्हें सफाई पर अपनी राय देने का अधिकार होगा। विभिन्न वार्डो के 32 स्वच्छग्राहियों का आईकार्ड भी बना लिया गया है। ये स्वच्छग्राही अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे।

रजिस्टर में दर्ज करेंगे हालात

महानगर के भारत स्वच्छ मिशन के परियोजना अधिकारी गौतम गुप्ता ने बताया कि नगर निगम प्रत्येक वार्ड में दो-दो स्वच्छ्रग्राही रखने जा रहा है। ये अपने वार्ड में घूमेंगे और सफाई की स्थिति को रजिस्टर में दर्ज करेंगे। वे अपनी रिपोर्ट एरिया के सफाई इंस्पेक्टर को देंगे। इससे फायदा यह होगा कि वार्ड में किसी कारण से गंदगी रह गई है तो उसकी जानकारी सफाई इंस्पेक्टर के साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी हो जाएगी।

सफाई कर्मियों को करनी होगी ड्यूटी

स्वच्छग्राही द्वारा सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग किए जाने से सफाई कर्मी भी मनमानी नहीं कर सकेंगे। मान लीजिए, किसी वार्ड में 30 कर्मचारी नियुक्त हैं, लेकिन 10 डेली गायब रहे हैं तो स्वच्छग्राही इसकी रिपोर्ट पहले सफाई इंस्पेक्टर को देंगे। उसके बाद भी अगर कार्रवाई नहीं होती है और कर्मचारी नहीं आते हैं तो वह नगर निगम के किसी बड़े जिम्मेदार को इसकी लिखित या मौखिक जानकारी दे सकते हैं। नगर निगम की तरफ से मिले रजिस्टर पर स्वच्छग्राही डेली की रिपोर्टिग करेंगे।

मिलेगा आईकार्ड

शहर में कुल 70 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड में दो-दो स्वच्छग्राही बनाए जाएंगे। इस टीम में एक नागरिक कोर के सदस्य होंगे और दूसरा उस वार्ड का एक रिटायर्ड सरकारी या कोई प्रमुख व्यक्ति होगा। इनका मोबाइल नंबर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ ही भारत स्वच्छ मिशन में भी दर्ज रहेगा।

वर्जन

सिटी की सफाई को लेकर नगर निगम बहुत गंभीर है। अब प्रत्येक वार्ड में सफाई की डबल मॉनीटरिंग की व्यवस्था की जा रही है। आधे से अधिक स्वच्छग्राहियों का चयन हो चुका है। जल्द ही पूरे शहर में इनकी तैनाती कर दी जाएगी।

डॉ। सतीश कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

Posted By: Inextlive