- शहर के सभी पब्लिक टॉयलेट्स में लिखे जाएंगे सफाई से जुड़े स्लोगन

- स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर महीने होती रहेगी मॉनिटरिंग

- हर हफ्ते सफाई की दस से 15 फोटो संचालकों को करनी होंगी अपलोड

GORAKHPUR: शहर में पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई के लिए नगर निगम ने नई रणनीति बनाई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिले आदेश के बाद निगम नए के साथ ही पुराने यूरिनल्स में सफाई से जुड़े स्लोगन लिखवाने की तैयारी कर रहा है। जिनमें स्लोगन या पेंटिंग के जरिए गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। इसके लिए शहर के सभी पब्लिक टॉयलेट्स संचालकों को नोटिस देने की तैयारी चल रही है। जबकि नए यूरिनल्स के निर्माण में लगे निर्माण विभाग को भी इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है।

बीमारियों की देंगे जानकारी

नगर निगम की इस योजना के तहत पब्लिक टॉयलेट्स में जहां स्वच्छता के स्लोगन होंगे। वहीं बाहर दीवार पर स्लोगन या पेंटिंग के जरिए गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह कार्य शहर के 43 पब्लिक टॉयलेट्स के साथ ही आउटर एरिया में बनने वाले 10 नए यूरिनल्स पर कराया जाएगा। नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह निर्देश मिला है। उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी एरिया में बनने वाले नए यूरिनल्स पर यह स्लोगन और पेंटिंग बनवाने की चर्चा अनुबंध पत्र में ही कर दी जा रही है।

फोटो अपलोड जरूरी

इसके अलावा इन पब्लिक टॉयलेट्स की निगरानी की भी व्यवस्था हो रही है। इसमें संचालन करने वाली संस्था का एक मोबाइल नंबर स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर रहेगा। जिसके जरिए हफ्ते में एक दिन यूरिनल की 10 से 15 एंगल की फोटे मांगी जाएंगी, जिन्हें साइट पर अपलोड करना होगा। यह कार्य संचालक को हर महीने कम से कम चार बार करना होगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है और कंप्लेन मिली तो बिना नोटिस दिए ही उससे यूरिनल की जिम्मेदारी ले ली जाएगी।

वर्जन

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो भी निर्देश आ रहे हैं, उन्हें शहर में लागू किया जा रहा है। पब्लिक टॉयलेट पर स्लोगन लिखवाने के आदेश का पालन कराने के लिए निर्माण विभाग को जानकारी दे दी गई है। जबकि पुराने यूरिनल संचालकों के लिए नोटिस तैयार की जा रही है।

- डॉ। सतीश कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम

Posted By: Inextlive