आप सहयोग करें, हम शहर को सुंदर बना देंगे
- नगरवासियों से बोलीं मेयर, किया मोहद्दीपुर में डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन का नेतृत्व
GORAKHPUR: नगर निगम की स्वच्छता अभियान की गाड़ी मंगलवार को मोहद्दीपुर में दौड़ी। नेतृत्व मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने किया। उन्होंने नागरिकों से कहा कि घर से निकलने वाला कूड़ा समय से निस्तारित करें और इसके लिए निर्धारित शुल्क समय से दें। आप सफाई में सहयोग करें, हम शहर को सुंदर बना देंगे। इस दौरान पर्चे बांट कर भी नगर निगम ने पब्लिक से समय से कूड़ा निस्तारित करने के लिए सहयोग मांगा। रोड पर न फेंकें कूड़ाइस दौरान सर्वेक्षण-2017 के अभियान के तहत पहला कदम संस्था के सदस्यों की देखरेख में सेंट ज्यूड्स स्कूल के बच्चे मोहल्ले के लोगों को सफाई की जानकारी देते दिखे। बच्चों ने पब्लिक को बताया कि कूड़ा कभी भी घर के बाहर न फेंकें और कूड़ा गाड़ी का इंतजार करें। इस दौरान निगम के सफाई कर्मियों ने गलियों में सफाई और दवा छिड़काव किया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ। सतीश कुमार सिंह, प्रिंसिपल डेविड, गजेंद्र सिंह बघेल, मनोज कुमार जायसवाल, पवन कुमार शुक्ला सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।