शहर के दिल में कूड़ा बिखेर रहा निगम
- गोलघर के सिनेमा रोड पर पूरे दिन फैली रहती है गंदगी
- मार्केट करने आने वालों को होती है परेशानी GORAKHPUR: शहर की सफाई करने की जिनकी जिम्मेदारी है। वही शहर का गंदा करने में जुटे हैं। अगर यह बात आपको गलत लग रही है तो किसी दिन शहर के दिल कहे जाने वाले गोलघर के सिनेमा रोड पर आकर देख सकते हैं। शहर की सफाई करने की जिम्मेदारी उठाने वाला नगर निगम बीच रास्ते में कूड़ा गिराकर गंदगी का अंबार लगा देता है। रास्ते से चलने वाले किसी तरह नाक बंद कर चले जाते हैं, लेकिन स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी होती है। स्थिति यह है कि दिन भर बदबू उठती रहती है। दो दिन के गैप करके उठाते हैं कूड़ासिनेमा रोड पर नगर निगम कूड़ा पड़ाव केंद्र बना है। यहां पर नगर निगम के मोहल्लों की सफाई करने वाले सफाई कर्मी ठेला से कूड़ा उठाकर लाते हैं और यहां पर गिरा देते हैं। उसे बाद यहां से नगर निगम की जेसीबी से कूड़ा उठाकर ट्राली से कूड़ा निस्तारण के लिए लेकर जाते हैं, यहां के दुकानदार प्रदीप सिंह का कहना है कि नियम है डेली कूड़ा उठाने का, लेकिन दो और तीन दिन के गैप पर कूड़ा उठाने का कार्य करते हैं। स्थिति यह है कि एक से दो दिन यहां कूड़ा रहने के कारण सड़ जाता है, जिससे बदबू उठाने लगती है। यहां के सुपरवाइजर के पास अगर कोई कंप्लेन करता है तो वह कहता है कि कूड़ा पड़ाव केंद्र पर पड़ा है, किसी के दुकान में नहीं है। हम लोग जब चाहेंगे कूड़ा उठाएंगे।
आवारा जानवर सड़कों पर फैला देते हैं कूड़ा सफाई कर्मी कूड़ा गिराकर छोड़ देते हैं, उसके बाद सबसे अधिक खराब स्थिति में यहां घूमने वाले आवारा जानवर कर देते हैं। कूड़ा में खाने के लिए सामान खोजने के लिए अंदर जाकर पूरा कूड़ा सड़क पर फैला देते हैं। इसके कारण ब्राउंड्री के अंदर पड़ा कूड़ा सड़क पर फैल जाता है। वही, सड़क पर फैला कूड़ा और आवारा जानवर अक्सर जाम का कारण बन जाते हैं। कई बार तो दो आवारा जानवर आपस में लड़ जाते हैं और पूरी रोड ही बंद हो जाती है।