- नगर निगम के स्टोर में बनेगा नया सदन

- रोड की तरफ दुकानें बनाने की भी योजना

GORAKHPUR: नगर निगम सदन बनाने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। जिस गति से कागजी कार्रवाई पूरी हो रही है, उससे लग रहा है कि नगर निगम के नए बोर्ड की पहली बैठक, नए सदन में ही होगी। कागजी कार्रवाई पूरी होते देख बुधवार दोपहर मेयर डॉ। सत्या पांडेय व नगर आयुक्त बीएन सिंह ने स्टोर का निरीक्षण किया। नगर निगम के इसी स्टोर में नया सदन बनेगा। इसके तहत रोड की तरफ पार्किंग की जगह छोड़ते हुए दुकानें बनेगी और पीछे दो मंजिला सदन होगा। जिसमें नीचे मेयर और पार्षदों के बैठने के लिए कमरा होगा और ऊपर 150 कुर्सियों वाली बोर्ड और 50 कुसियों वाली कार्यकारिणी की बैठक के लिए जगह होगी। वहीं, जिला अस्पताल की रोड पर बनने वाली इन 12 से 15 दुकानों के जरिए लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

पीपीपी मॉडल से होगा निर्माण

नगर निगम निर्माण विभाग के एक्सईएन वीएस पटेल का कहना है कि सदन के नक्शे की स्वीकृति मिल चुकी है। नक्शे पर केवल जीडीए वीसी का हस्ताक्षर बाकी है, लेकिन वह भी जल्द हो जाएगा। यह सदन पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल से बनाया जाएगा। इसमें जिला अस्पताल वाले रास्ते की तरफ 12 से 15 दुकानों का निर्माण होगा। वहीं, दुकानों के पीछे ही कुछ एरिया में पार्किंग रहेगी, जहां दुकानदार या ग्राहक अपनी गाडि़यां खड़ी कर सकेंगे। पार्षदों और अधिकारियों के लिए आकाशवाणी के सामने की जगह पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।

लाइब्रेरी की रंगाई देख भड़कीं मेयर

मेयर डॉ। सत्या पांडेय और नगर आयुक्त बीएन सिंह ने बुधवार को नगर निगम की लाइब्रेरी के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान छत पर रंग की जगह चूना लगाए जाने पर वह भड़क गईं। मेयर ने तत्काल इसे सही कराने के लिए कहा और नीचे दीवार पर पांच फीट पर टाइल्स लगाने का आदेश दिया। इस दौरान मेयर ने लाइब्रेरियन को भी फटकार लगाते हुए आदेश दिया कि लाइब्रेरी में आने वाले लोगों को किसी तरह की शिकायत ना हो, इसका ध्यान रखा जाए।

Posted By: Inextlive