स्वच्छ गोरखपुर में आटो वाले करेंगे सहयोग
- मेयर ने जागरुकता के लिए आटो लगाए स्टीकर, शांति मेमोरियल के बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक
GORAKHPUR: शहर में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास नगर निगम की तरफ से किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के बाद शुक्रवार को मेयर ने धर्मशाला आटो स्टैंड के टैंपों ड्राइवरों से सफाई अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग मांगा और स्टैंड से चलने वाले लगभग 500 टैंपो पर सफाई के जागरुकता वाले स्टीकर लगाने का कार्य किया। मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने कहा कि शहर साफ तभी होगा, जब सभी इसमें सहयोग करेंगे। भारत स्वच्छ मिशन के परियोजना अधिकारी गौतम गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता के लिए सबका साथ जरूरी है। इसलिए यह जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा लगाए गए स्टीकर में पब्लिक से अपील की जा रही है कि फैसला आपका? स्वच्छता की बहार या गंदगी का अंबार स्लोगन लिखा गया है। यह शहर में चलने वाले सभी आटो पर लगाने की कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा। वहीं, शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी डीएम आफिस के सामने नुक्कड नाटक करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। मौके पर स्कूल के प्रबंधक श्याम बिहारी सिंह, राजेश कुमार सिंह, विनय कुमार यादव, शिवशंकर सिंह, शाकिरा खातून, सुमन, अनुराधा, रोशनी, वीरेंद्र राय, आकाश, सोनी, प्रशांत, साक्षी, सौरभ, करण, हर्ष, रोहित, अनीशा आदि मौजूद थे।