धनतेरस पर हुई धन वर्षा
- सिटी में हुआ अरबों का कारोबार, पिछले तीन साल का टूटा रिकॉर्ड
GORAKHPUR: धनतेरस पर खरीदारी को शुभ मनाने की परंपरा ने मार्केट की पौ बारह कर दी। सिर्फ शुक्रवार को ही धनतेरस पर सिटी में अरबों का कारोबार हुआ। दुकानों पर क्या बुजुर्ग, क्या युवा और महिलाएं, सभी खरीदारी में व्यस्त दिखे। दोपहर तक जहां मार्केट सामान्य था, वहीं दोपहर के बाद खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस भीड़ ने पिछले कई साल के रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना डाला। सोने-चांदी, इलेक्ट्रिक सामान, गाड़ी, बर्तन के साथ ही रजिस्ट्री ऑफिस पर जमीन की रजिस्ट्री कराने वालों की भी भीड़ लगी रही। खूब हुई खरीदारीधनतेरस पर मार्केट की दुकानें तो गुलजार रही ही, साथ ही ऑनलाइन मार्केट में भी रौनक छायी रही। ऑनलाइन मार्केट के लिए कुरियर सर्विस देने वाली एक कंपनी के मैनेजर रामरतन सिंह ने बताया कि वैसे तो सामान्य दिन में कस्टमर्स तक सामान पहुंचाने के लिए 10 लड़के हैं, लेकिन धनतेरस के दिन उन्होंने 40 डिलेवरी ब्वॉय रखे थे। ऐसा इसलिए ताकि किसी तरह धनतेरस के दिन सबको सामान की डिलेवरी हो जाए। ऑन लाइन मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस बार सबसे अधिक कपड़ों के मार्केट ने अपना दबदबा कायम रहा। इसके बाद मोबाइल शॉपिंग का मार्केट गुलजार रहा।
सस्ता हुआ सोना तो बढ़े खरीदार
सोने के दाम में आई गिरावट ने लोगों को अपनी तरफ खूब आकर्षित किया। वहीं चांदी ने भी हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस पर अपना दबदबा कायम रखा। शहर के घंटाघर, अलीनगर, बलदेव प्लाजा सहित शहर की सभी छोटी-बड़ी दुकानों पर धनतेरस के दौरान खरीदारी करने वालों की लंबी कतारें लगी रही। पिछले साल सोने का भाव 28000 से अधिक था, लेकिन इस बार 26000 होने से मार्केट में रौनक रही। वहीं चांदी भी 1000 रुपए सस्ता होने से शहर में रौनक बनी रही। सरकार द्वारा जारी सोने के अशोक चक्र वाले और चांदी के हॉलमार्क के सिक्के सबसे अधिक बिके। वहीं बर्तनों और इलेक्ट्रॉनिक सामान के मार्केट भी गुलजार रहे। इस मौके पर लोग स्टील, तांबे के बर्तन की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ रही। स्टील बर्तनों में क्रिस्टल गैस, चूल्हा, इंडक्शन चूल्हा और इंडक्शन कुकर की खासी मांग रही। इसके अलावा स्टील की पूजन थाल और सिल्वर टच डिजाइन के बर्तन की जबर्दस्त मांग रही। पीतल के गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा भी खूब बिकी। इलेक्ट्रानिक सामानों में फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन को भी लोगों ने पंसद किया। ऑटोमोबाइल मार्केट भी चमकाधनतेरस में ऑटो सेक्टर में भी ग्राहकों की खासी भीड़ देखी जा रही है। दो पहिया और चार पहिया वाहनों के शो-रूम्स पर नये-नये आकर्षक ऑफर से कंपनी वालों ने कस्टमर को खूब लुभाया। सबसे अधिक आफर कंपनियों ने फ्री इंश्योरेंस का दिया। लोगों को तत्काल गाडि़यां लेना चाह रहे थे वहीं शो रूम वाले भी गाडि़यां दे रहे थे, हालांकि कई बार लोगों को अलग-अलग शोरूम में घूमना पड़ा। हालांकि पहले से बुकिंग वाली गाडि़यां तो शो रूम में लोगों को तत्काल मिल जा रही थी, लेकिन नए खरीदारों के लिए घूमना पड़ रहा था।