Dhanteras 2023 : धनतेरस पर धनवर्षा, गोरखपुर में 700 करोड़ से जगमगाया बाजार
गोरखपुर (ब्यूरो)।शनिवार को दिन में 1 बजकर 14 मिनट तक का समय ग्राह्म है। क्योंकि त्रयोदशी का मान 11 नवंबर को दिन में 1 बजकर 14 मिनट तक है। इसलिए गोरखपुराइट्स खरीदारी कर सकेंगे। धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन, झाडृ, कपड़ा रियल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और गाडिय़ां खूब बिकीं। सराफा, बर्तन, कपड़ा और ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक सेक्टर चमक उठे। गोलघर, अलीनगर, रेती, हिन्दी बाजार, भगत चौराहा, रुस्तमपुर, मोहददीपुर, पादरीबाजार आदि प्रमुख दुकानों पर कस्टमर्स ने खरीदारी की। सराफा दुकानों पर एक दिन पहले से भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। मिठाई की दुकानों में दिनभर भीड़ लगी रही। कारोबारियों की मानें तो इस बार 700 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है।खूब बिके चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश
सराफ कारोबारियों की माने तो धनतेरस के दिन सबसे अधिक चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश की बिक्री हुई। इस बार सोने-चांदी की सेल अच्छी हुई है। अनुमान के अनुसार 200 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। कार-बाइक की डिलेवरीऑटोमाबाइल सेक्टर ने इस धनतेरस में 30 प्रतिशत के साथ ग्रोथ की है। पिछले साल छोटी कारों और बाइक की डिमांड थी, लेकिन इस साल ई बाइक और ई कार की डिमांड है। इस सेक्टर में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है।रजिस्ट्री ऑफिस में भीड़, बुक हुए फ्लैट
रियल एस्टेट कारोबारियों के अनुसार धनतेरस पर सैकड़ों फ्लैट और प्लॉट की रजिस्ट्री हुई। सैकड़ों की संख्या में फ्लैट और प्लॉट बुक हुए। 120 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। टू बीएचके, थ्री बीएचके की सर्वाधिक बुकिंग हुई है।फैंसी साड़ी और शूट की डिमांटचैंबर ऑफ टेक्टाइल्स के पदाधिकारियों के अनुसार कपड़े की सेल इस धनतेरस बहुत अच्छी रही। दो दिन धनतेरस है। दिवाली तक कपड़ा बिकता है। अभी और सेल बढ़ेगी। 80 से 100 करोड़ का अनुमान है। ट्राई प्लाई बर्तन और फूल वाली झाडूंबर्तन मार्केट में इंडक्शन, ई- केतली, पीलन का बोतल, ट्राई प्लाई कढ़ाई, कुकर, तावा, गिलास आदि खूब बिका है। दो दिन में 50 करोड़ से अधिक कारोबार होगा। अभी आज भी धनतेरस है। बचे हुए लोग आज मार्केटिंग करेंगे। वहीं गेंदा फूल का माला 50 रुपए पर पीस, कमल का फूल 100 रुपए पीस के साथ आज बिका है। दिवाली तक यही रेट रहने का अनुमान है। फूल वाली झाड़ी की सेल अच्छी रही।इलेक्ट्रॉनिक में करोड़ों का कारोबार
इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो इस बार सेल अच्छी है। 70 करोड़ का कारोबार हुआ है। वाइस से चलने वाली टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव सहित आदि आइटम्स की डिमांड अधिक है। कस्टमर ऑफर्स का फायदा उठा रहे हैं।टेराकोटा के लक्ष्मी गणेशमार्केट में प्रिंटेड स्टीकर,लक्ष्मी गणेश की फोटो, माला, चीनी मिठाई, लइया, गट्टा, टेराकोटा के लक्ष्मी गणेश कस्टमर्स ने खूब खरीद हैं।कुछ इस तरह हुआ कारोबार सराफा 200 करोड़आटोमोबाइल 100 करोड़फर्नीचर 50 करोड़रियल एस्टेट 120 करोड़बर्तन 50 करोड़कपड़ा 60 करोड़इलेक्ट्रॉनिक 70 करोड़अन्य मार्केट 50 करोड़(नोट: धनतेरस पर हुए कारोबार के आंकड़े व्यापारियों के अनुसार हैं.)