Gorakhpur News : गोरखपुर महोत्सव रोइंग में भी परखा जाएगा शहर का हुनर
गोरखपुर (ब्यूरो)। इसमें शहर के साथ बाहरी खिलाडिय़ों को अपना हुनर दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। पहली बार रोइंग कॉम्प्टीशन को भी इंट्रोड्यूस किया जा रहा है, जिसमें यहां पर रजिस्टर्ड खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। इवेंट की शुरुआत महोत्सव से दो दिन पहले यानि कि 7 जनवरी से हो जाएगी। इसका इनॉगरेशन सांसद रवि किशन शुक्ल करेंगे। समापन महोत्सव के साथ 13 जनवरी को होगा। स्टेट लेवल की होगी मैराथॉन
गोरखपुर महोत्सव के दौरान ऑर्गनाइज होने वाले स्टेट लेवल स्पोट्र्स कॉम्प्टीशन की शुरुआत बैडमिंटन के साथ होगी। इसके हाफ मैराथॉन भी ऑर्गनाइज की जाएगी, जिसमें जीतने वाले पार्टिसिपेंट्स को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही सेकेंड के लिए 20 हजार और थर्ड के लिए 15 हजार रुपए तय किए गए हैं। सातवीं प्लेस तक हासिल करने वाले पार्टिसिपेंट्स को 5-5 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही गल्र्स और ब्वाएज की जिला स्तरीय वॉलीबाल, कबड्डी, टेबल टेनिस, रेसलिंग, हैंडबॉल, फुटबॉल, जिम्नास्टिक आदि प्रतियोगिताएं भी ऑर्गनाइज की जाएंगी। सभी इवेंट जूनियर कैटेगरी के लिए ऑर्गनाइज किए जाएंगे। जिसमें रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है और इसके लिए लास्ट डेट 5 जनवरी तय की गई है। इवेंट के लिए टीम एक दिन पहले तक रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। कब कौन से इवेंट - - बैडमिंटन - 7-8 जनवरी
- रेसलिंग - 7-8 जनवरी- फुटबॉल मेल - 7-8 जनवरी- जिम्नास्टिक - 7-8 जनवरी- हैंडबॉल मेल - 7 जनवरी- बॉक्सिंग मेल - 7 जनवरी- वॉलीबाल - 7-8 जनवरी- रोइंग - 8 जनवरी- टेबल टेनिस - 9 जनवरी - कबड्डी - 7-8 जनवरी- ओपन स्टेट हाफ मैराथॉन - 10 जनवरी- ट्राईसाइकिल रेस मेल - 10 जनवरी- हॉकी मेल - 11 व 12 जनवरी- बास्केटबॉल मेल - 11 व 12 जनवरी