चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय गोरखपुर महोत्सव में जहां बॉलीवुड के कलाकार परफॉर्म करेंगे. वहीं गोरखपुराइट्स भी इनकी परफॉर्मेस पर थिरकने को उत्सुक हैैं. सोमवार को महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी व महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों ने सोमवार को चंपा देवी पार्क के साथ महोत्सव स्थल का जायजा लिया. मौके पर एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह व रीजनल टूरिस्ट आफिसर रविंद्र कुमार मिश्रा मौजूद रहे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों का सिलसिला शुरु हो गया है। भव्य रूप में पांडाल सजाए जाने के लिए श्रमिक भी लगा दिए गए हैैं। वहीं मौसम को देखते हुए वॉटर प्रूफ पंडाल लगाए जा रहे हैैं। दक्षिणी छोर पर पंडाल तो वहीं बीच में खाली स्थान होंगे। पार्क के चारों तरफ स्टॉल लगाए जाएंगे। 1 करोड़ 30 लाख के पंडाल में होगी महोत्सव की शाम


रीजनल टूरिस्ट आफिस रविंद्र मिश्रा ने बताया कि तीन दिन के इवेंट में गोरखपुर महोत्सव के मंच पर हर दिन बालीवुड के कलाकार अपनी परफार्मेंस दिखाएंगे। महोत्सव के आयोजन पर होने वाले खर्च में अभी तक 1 करोड़ 30 लाख का पंडाल लगाया जा रहा है। जबकि कलाकारों के परफॉर्मेस व फूडिंग लाजिंग समेत ट्रैवलिंग खर्च अलग से होंगे। उन्होंने बताया कि पंडाल में ऐेसी व्यवस्था बनाई जा रही है, जहां पर 2500 लोगों को सिटिंग अरेंजमेंट होगी। मेन स्टेेज के सामने 400 कुर्सियां लगाई जाएंगी। जहां पर वीआईपी गेस्ट के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा ऑडिएंस के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। बालीवुड नाइट में आने वाले सिंगर कैलाश खेर - सोनू निगम -अमन त्रिखा - असित त्रिपाठी -भोजपुरी नाइट और भजन संध्या

- मालिनी अवस्थी - - अग्निहोत्री बंधु -चंपा देवी पार्क में लगाए जाएंगे स्टॉल - 25 स्टॉल फूड जोन - 80 स्टाल शिल्प मेला के लिए - 30 स्टाल सरस मेला के लिए - 30 स्टाल बुक स्टॉल के लिए- 50 स्टॉल कामर्शियल दुकानों के लिए- कुल 225 स्टॉल

Posted By: Inextlive