Gorakhpur Mahotsav 2023 : रशियन के साथ इंडियन का जोरदार कॉम्प्टीशन, डॉग कॉम्प्टीशन देखने पहुंचे सैकड़ों डॉग लवर्स
गोरखपुर (ब्यूरो)।दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित डॉग शो का शुभारंभ अपर निदेशक डॉ। जीके सिंह व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ। बीबी सिंह ने किया। डीएम कृष्णा करुणेश की धर्मपत्नी संगीता करुणेश डॉग शो की चीफ गेस्ट रहीं। उन्होंने विनर्स को प्राइज अपने हाथों से दिया। उन्होंने डॉग शो का लुत्फ भी लिया और कहा कि पहली बार वह गोरखपुर में आई हैैं। इस तरह के आयोजन से वह बेहद खुश हैैं। आयोजन में दुनिया भर में मशहूर सेंट बर्नार्ड, साइबेरियन हस्की, सिटजू, ग्रेट डेन के अलावा जर्मन शेफर्ड, पग, पिट बुल ब्रीड के डॉग्स इस शो के आकर्षण का केंद्र रहे। लैब्राडोर बना विनर
शो का विनर बशारतपुर निवासी आशिक अली का लैब्राडोर रहा। दूसरा प्राइज गोरखनाथ निवासी कृति के लॉन्ग हेयर्ड जर्मन शेफर्ड को दिया गया। शो के नोडल ऑफिसर डॉ। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि रणबीर के साइबेरियन हस्की, आदित्य सिंह के सेंट बर्नार्ड, आदर्श के कैन कारसो, सूरज के सिटजू, प्रमोद कुमार के बीगल और डॉ। अक्षय प्रसाद के बोल्ट फ्रेंच बुलडॉग भी चर्चा में रहे। वहीं डीएम की धर्मपत्नी ने इंदिरानगर निवासी प्रियांशा पाठक के लेब्राडोर (माइलो) की प्रशंसा की गई। जबकि शो के जज कानपुर के वीपी यादव रहे। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।