दो दिन के दौरे पर 4 जून शनिवार को गोरखपुर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए महातैयारी की जा रही है. महामहिम के आगमन से पहले न सिर्फ शहर की सभी सड़कें स्ट्रीट लाइट प्लाटेंशन आदि पर फोकस किया जा रहा है. बल्कि रामगढ़ताल झील को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यह पहली बार होगा जब कोई राष्ट्रपति रामगढ़ताल झील पर बने नया सवेेरा का अवलोकन करेगा. गोरखपुराइट्स के लिए यह सौभाग्य का दिन होगा.


(अमरेंद्र पांडेय)। दरअसल, गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में भाग लेने गोरखपुर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने से पहले सिटी में चारों तरफ जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैैं। वहीं, रामगढ़ताल झील पर बने लाइट एंड साउंड सिस्टम का आनंद लेंगे। इसके लिए जीडीए की तरफ से रामगढ़ताल झील में चलने वाली सभी बोट को सजाया जा रहा है। उसकी नए सिरे से पेंटिंग कर नया लुक दिया जा रहा है। हाई टी के बाद गौशाला जाएंगे महामहिम


4 जून की दोपहर 12.15 बजे गोरखपुर सर्किट हाउस पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सर्किट हाउस से गीता प्रेस के लिए शाम 4.45 बजे प्रस्थान करेंगे। उसके बाद वह शाम पांच बजे गीता प्रेस पहुंच जाएंगे और एक घंटे तक समारोह में शामिल रहेंगे। गीता प्रेस ने भी उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैैं। गीताप्रेस से गोरखनाथ मंदिर के लिए शाम 6 बजे राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन के बाद वह हाई टी में शामिल होंगे। उसके बाद गौशाला जाएंगे। आधे से एक घंटे तक जेटी पर रहेंगे राष्ट्रपति

गौशाला से वापस शाम सात बजे गोरखनाथ मंदिर से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां पर कुछ देर विश्राम करने के बाद महामहिम रामगढ़ताल झील पर बने लाइट एंड साउंड सिस्टम का आनंद लेंगे। यहां गोरखपुराइट्स संग राष्ट्रपति बाबा गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले जीडीए की तरफ से एंट्री गेट पर साज सज्जा के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैैं। अगर राष्ट्रपति भ्रमण करना चाहेंगे तो उसके हिसाब से व्यवस्था बनाई जा रही है। यदि वह बैठकर लाइट एंड साउंड का आनंद लेना चाहेंगे तो इसके लिए बैठने के लिए वीवीआईपी कुर्सियों तक को लगाया जाएगा। उनके लिए नाव की भी व्यवस्था की जा रही है। राष्ट्रपति रविवार सुबह 8.30 बजे मगहर के लिए रवाना हो जाएंगे। गौतम बुद्ध द्वार से एंट्री करते ही मिलेगा नया लुक एक नए लुक में पूरी तरह से रामगढ़ताल के नए सवेरा को सजाया जा रहा है। सभी स्ट्रीट लाइट की साफ-सफाई के साथ-साथ साइड में लगे पेड़-पौधों पर तिरंगा का लुक दिया गया है। जीडीए वीसी ने बताया कि महामहिम के आगमन पर रामगढ़ताल झील के नया सवेरा की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैैं। गौतम बुद्ध द्वार से एंट्री करते ही एक नया लुक मिलेगा। जो बेहद आकर्षित करने वाला होगा। शो टाइमिंग को किया गया शॉर्ट

40 मिनट के लाइट एंड साउंड शो को संशोधित कर 29 मिनट का बनाया गया है। राष्ट्रपति इसी शो को देखेंगे। उनके सामने प्रस्तुति से पहले गुरुवार की रात कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एसएसपी डॉ। विपिन ताडा, जीडीए वीसी प्रेमरंजन सिंह व अन्य अफसरों ने नौकायन पर अभ्यास के तौर पर की गई शो की प्रस्तुति देखी और तैयारियों का जायजा लिया। रामगढ़ताल में दिखाए जाने वाले लाइट एंड साउंड शो में गोरखपुर की ऐतिहासिकता का वर्णन है। गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस सहित सभी प्रमुख स्थलों के बारे में जानकारी दी गई है। लाइट एवं साउंड के माध्यम से इस शो का जीवंत प्रसारण किया जाएगा।

Posted By: Inextlive