GORAKHPUR: 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' कॉम्प्टीशन में क्00 से अधिक पहलवानों ने दम दिखाया। जिनका मकसद सिर्फ एक था गोरखपुर का योद्धा बनना। कई कुश्तियों को हराते हुए आखिर दोनों कैटेगरी में दो-दो पहलवान फाइनल में पहुंचे। इसके बाद आखिर वह घड़ी आ गई, जब शहर को योद्धा मिल गया। अमरनाथ को गोरखपुर का योद्धा 'सीनियर' और सुभाष को गोरखपुर का योद्धा 'जूनियर' का खिताब मिला। ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन और भारतीय युवक संघ की ओर से पहलवानों को प्राइज दिया गया। सीनियर विनर को ख्क्,000 रुपए नगद, ट्राफी और पट्टा दिया गया। जूनियर विनर को क्क्,000 रुपए नगद, ट्राफी और पट्टा दिया गया। वहीं दोनों कैटेगरी के रनरअप को भ्क्00-भ्क्00 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। सीनियर विनर को एनई रेलवे के प्रिंसिपल एचओडी आरपी निबारिया, एसपी सिटी सतेंद्र कुमार, आरपीएम एकेडमी के डायरेक्टर अजय शाही, ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन के सेक्रेटरी और लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव अजय यादव, भारतीय युवक संघ के आदित्य सिंह, हिंदुस्तान फ्रंट के अध्यक्ष कालीशंकर, राज नर्सिगहोम के ओनर डॉ। अभिषेक यादव के साथ आई नेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी अश्विनी पांडेय ने दिया।

Posted By: Inextlive