-पहलवानों ने की जोर-आजमाइश, अधिकारियों ने उठाया लुत्फ, जमकर की आई नेक्स्ट की प्रशंसा

GORAKHPUR: गलन और शीतलहर के बीच पहलवान पसीना बहा रहे थे। उन्हें देखने सैकड़ों की भीड़ भी सर्दीली हवाओं की परवाह किए बिना सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में मौजूद थी। मौका था आई नेक्स्ट के कुश्ती महामुकाबला 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' का। इस कॉम्प्टीशन ने जहां शहर को गोरखपुर का योद्धा दिया, वहीं एक नया इतिहास रचा। जहां कुश्ती के साथ मस्ती और एजुकेशन दोनों का तड़का लगा था। क्विज कॉम्प्टीशन ने जहां स्टेडियम में मौजूद स्टूडेंट्स का जनरल नॉलेज बढ़ाया तो वहीं किशोर द क्रिएशन सोसाइटी के मेंबर्स ने अपनी मधुर धुन से सभी को खूब रिझाया। पहलवानों के बीच जिम्नास्टिक के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने प्रजेंटेशन से खूब तालियां बटोरी।

दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ इनॉगरेशन

'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' कॉम्प्टीशन का इनॉगरेशन विधान परिषद के सभापति गणेश शंकर पांडेय, मेयर डॉ। सत्या पांडेय, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रामदरश विद्यार्थी, आरपीएम एकेडमी के डायरेक्टर अजय शाही, लोहियावाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजय यादव और आई नेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी अश्विनी पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कुश्ती के मुकाबले शुरु हुए। कुश्ती के एक राउंड पूरा होते हुए जिम्नास्टिक के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने करिश्माई करतबों से वहां मौजूद सैकड़ों की भीड़ को अचंभित कर दिया। अकरम और सीमा की देखरेख में बच्चों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया।

अधिकारियों ने की खूब तारीफ

'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' की चर्चा पूरे शहर में थी। आई नेक्स्ट के इस महामुकाबले कुश्ती का लुत्फ उठाने एडीएम प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी, नगर आयुक्त आरके त्यागी, सहायक नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह आए। सबसे अधिक कुश्ती का लुत्फ एनई रेलवे के अधिकारियों ने उठाया। सुबह से ही सीनियर विजिलेंस ऑफिसर और कुश्ती के सेक्रेटरी जीएन सिंह, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक तरुण शुक्ला, प्रजेंटिंग ऑफिसर राजीव सेठ, अस्सिटेंट सिक्योरिटी कमिश्नर अनिरुद्ध चौधरी, प्रेम शाही, प्रभात पांडेय मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने आई नेक्स्ट के इस प्रोग्राम की जमकर प्रशंसा की।

प्राइज देकर किया सम्मान

पूरे दिन चली कुश्ती का समापन दोनों कैटेगरी के फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। विनर अमरनाथ, सुभाष और रनरअप अमित, विजय यादव को एनई रेलवे के प्रिंसिपल एचओडी इलेक्ट्रिकल आरपी निबारिया और एसपी सिटी सतेंद्र कुमार ने दिया। इस मौके पर उनके साथ ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन के सेक्रेटरी अजय यादव, भारतीय युवक संघ के आदित्य सिंह, हिंदुस्तान फ्रंट के अध्यक्ष कालीशंकर, राज नर्सिग होम के ओनर डॉ। अभिषेक यादव और आई नेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी अश्विनी पांडेय मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive