-आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा होगा सैयद मोदी स्टेडियम में

-27 दिसंबर को कॉम्प्टीशन में पहलवानों के बीच होगी जंग

-जिसमें होगा दम, उसे मिलेगा खिताब, बरसेगा प्राइज

GORAKHPUR: 'गोरखपुर का योद्धा' कौन होगा? यह सवाल अभी से हजारों लोगों को परेशान करने लगा है। आखिर यह योद्धा किस अखाड़े का होगा? कौन किस पर भारी पड़ेगा? इसका पता ख्7 दिसंबर को चलेगा। जब सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम की जमीं पर गोरखपुर के हर वह पहलवान दम दिखाएगा, जिसके दिल में योद्धा बनने का जज्बा होगा। यह दिन इतिहास बनेगा। क्योंकि न सिर्फ गोरखपुर के दिग्गज खिताब के लिए अपना दम दिखाएंगे तो इस सुनहरे अवसर का गवाह हजारों लोग बनेंगे। अगर आप में दम है तो इस मौके को हाथ से न जाने दें। गोरखपुर का योद्धा में पार्टिसिपेट करने के लिए जल्द से जल्द सिविल लाइंस स्थित आई नेक्स्ट ऑफिस आकर रजिस्ट्रेशन कराए। 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' ख्7 दिसंबर को सैयद मोदी स्टेडियम में होगा, जिसमें क्00 से अधिक पहलवान खिताब के लिए जंग लड़ेंगे। यह संख्या बढ़ भी सकती है।

दो कैटेगरी में बनेंगे योद्धा

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में ख्7 दिसंबर को होने वाली 'आरपीएम एकेडमी प्रजेंट्स आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' कॉम्प्टीशन को दो कैटेगरी में ऑर्गनाइज किया जाएगा। फ‌र्स्ट कैटेगरी गोरखपुर का योद्धा सीनियर और सेकेंड कैटेगरी गोरखपुर का योद्धा जूनियर है। सीनियर में 70 केजी से अधिक वेट वाले पहलवान दम दिखाएंगे। वहीं जूनियर कैटेगरी में 70 केजी से कम वेट वाले पहलवान। कैटेगरी को सिर्फ वेट के आधार पर डिवाइड किया जाएगा। उम्र की बाध्यता नहीं है।

बरसेगा प्राइज

आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा कॉम्प्टीशन में विनर पहलवान पर प्राइज की बारिश होगी। गोरखपुर का योद्धा सीनियर के विजेता को ख्क् हजार रुपए का चेक, शील्ड और विनर पट्टा दिया जाएगा। वहीं गोरखपुर का योद्धा जूनियर के विजेता को क्क् हजार रुपए का चेक, शील्ड और विनर पट्टा दिया जाएगा। सीनियर और जूनियर दोनों कैटेगरी के रनरअप पहलवान को भ्क्00 रुपए कैश दिया जाएगा। विनर और रनरअप पहलवानों को ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन और भारतीय युवक संघ की ओर से प्राइज दिया जाएगा।

मस्ती के बीच होगी कुश्ती

'आई नेक्स्ट गोरखपुर का योद्धा' कॉम्प्टीशन में मस्ती के बीच कुश्ती होगी। पहलवान जहां खिताब के लिए जिदारी से दम दिखाएंगे, वहीं स्कूल के बच्चों से लेकर कुश्ती के चाहने वाले हर एजग्रुप के लोग उनका उत्साह बढ़ाएंगे। आई नेक्स्ट के इस कुश्ती महामुकाबले के बीच वहां मौजूद दर्शकों का इंटरटेन भी किया जाएगा। कभी क्विज कॉम्प्टीशन से तो कभी कल्चरल इवेंट से।

Posted By: Inextlive