- मैकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिए रेलवे ने निकाला टेंडर

- मशीनों की हेल्प से होगी सफाई, दिनभर जारी रहेगी क्लीनिंग

GORAKHPUR : चमचमाता प्लेटफॉर्म, साफ सुथरा टै्रक और बैठने की बेंच पर चकाचक सफाई। कुछ ही दिनों में गोरखपुर रेलवे स्टेशन का नजारा कुछ ऐसा ही होगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर अब गोरखपुर जंक्शन पर भी सफाई की फैसिलिटी स्टार्ट हो जाएगी। इसके लिए मैकेनाइज्ड क्लीनिंग का टेंडर किया जा रहा है। इसके बाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म के साथ ही स्टेशन के सभी रूम्स, ट्रैक, कैबवे, फुटओवर ब्रिज के साथ सभी एरियाज की सफाई एक ही फर्म के जिम्मे होगी, जिससे सफाई व्यवस्था में जरा सी भी खामी होने पर पूरी जिम्मेदारी भी उसकी होगी।

मशीनों के थ्रू होगी सफाई

एयरपो‌र्ट्स पर जिस तरह से मशीन की हेल्प से सफाई की जाती है, उस तरह ही गोरखपुर जंक्शन पर भी सफाई की जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सफाई में लगने वाले टाइम की बचत तो होगी, साथ ही इसके लिए कम मैन पॉवर का भी इस्तेमाल होगा। इससे वक्त और पैसे दोनों की ही बचत होगी। मशनों से सफाई का एक और फायदा यह है कि इससे पार्टिकुलर एरिया की पूरी सफाई होगी। मैनुअल सफाई में कई बार कर्मचारी लंबाई और दूरी को देखते हुए कुछ एरिया छोड़ देते हैं, जिससे कुछ जगह सफाई के बाद भी गंदगी मिल जाती है।

जीएम का भी सफाई पर है ध्यान

साफ-सफाई की बात करें तो नवागत जीएम राजीव मिश्र का भी बहुत जोर है। रेलवे ऑफिसेस के साथ स्टेशन के इंस्पेक्शन में यह बात देखने को भी मिली है। इंस्पेक्शन के दौरान उन्होंने जहां छोटी-छोटी जगह पर भी सफाई के लिए जोर दिया। वहीं ट्रैक और यार्ड में भी दिखी गंदगी को साफ कराने के लिए उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही कूड़े के प्रॉपर डिस्पोजल के लिए उन्होंने म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के साथ टाईअप कर इसे प्रॉपर डिस्पोज करने की भी बात कही। इससे यह साफ है कि आगे भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान होगा और गोरखपुर रेलवे स्टेशन नेशनल एरयपो‌र्ट्स की तरह चमचमाता दिखेगा।

निकला था टेंडर

गोरखपुर में मैकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिए रेलवे ने दिसंबर मंथ में ही पहल कर दी थी। इसके लिए उन्होंने टेंडर भी निकाला था। इस टेंडर की ओपनिंग डेट क्8 जनवरी तय की गई थी। टेंडर में कुछ कमी की वजह से इसको कैंसिल कर दिया गया। इसका डॉक्युमेंटेशन दोबारा किया जा रहा है जल्द ही यह टेंडर दोबारा निकाला जाएगा। जिसके बाद रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था बिल्कुल चकाचक हो जाएगी और गंदगी का नामोनिशान नजर नहीं आएगा।

रेलवे स्टेशन की मैकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिए टेंडर जल्द ही निकाला जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट की तरह यहां भी साफ-सफाई देखने को मिलेगी। गंदगी मिलने पर फर्म की जिम्मेदारी तय होगी।

आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर

Posted By: Inextlive