Gorakhpur Junction : राह होगी आसान, ट्रिपल लाइन से ट्रेन में नहीं लगेगा ब्रेक
गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर के रास्ते खलीलाबाद से बैतालपुर करीब 85 किमी मार्ग पर तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम लगभग फाइनल हो चुका है। डीपीआर भी तैयार है। काम जल्द शुरू हो जाएगा। तीसरी रेल लाइन का निर्माण भी एनई रेलवे की गति शक्ति यूनिट की देखरेख में किया जाएगा। टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंथन चल रहा है। रेलवे बोर्ड ने डोमिनगढ-कुसम्ही 25 किमी मार्ग के तीसरी रेल लाइन का विस्तार करते हुए खलीलाबाद से बैतालपुर तक फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) की मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी, इस रेल लाइन के बनने से मालगाडिय़ों के परिचालन में सुविधा होगी। ट्रेनों को पास करने के लिए दूसरी ट्रेन को छोटे स्टेशनों पर घंटों रोकना नहीं पड़ेगा।सर्वे का काम हुआ पूरा
बता दें, रेलवे मंत्रालय तीसरी लाइन पर जोर दे रहा है। वहीं, एनई रेलवे ने भी डोमिनगढ़-गोरखपुर स्टेशन और कैंट-कुसम्ही रेलवे स्टेशन पर काम शुरू है। गोंडा-बुढ़वल के लिए भी तीसरी लाइन पर काम जारी है। रेलवे बोर्ड ने लगभग 30 किमी लंबे कुसम्ही-बैतालपुर मार्ग पर तीसरी लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को पूरा करने के लिए 59 लाख का बजट तय किया था। वहीं जगतबेला स्टेशन पर डाउन लूप लाइन के विस्तार के साथ डोमिनगढ़-खलीलाबाद 30 किमी लंबे मार्ग पर तीसरी लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए करीब 60 लाख रुपए आवंटित किया था। क्षमता के साथ बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तारगोरखपुर के रास्ते डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक तीसरी रेल लाइन का काम तेजी के साथ चल रहा है। अब तक 70 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया है। अब तीसरी रेल लाइन का विस्तार हो जाने से बाराबंकी-छपरा रूट पर चलने वाली मालगाडिय़ों के लिए अतिरिक्त मार्ग मिल जाएगा। मालगाडिय़ां भी समय से गंतव्य पर पहुंचेंगी। वहीं एनई रेलवे प्रशासन ने मालगाडिय़ों की रफ्तार भी 25 से बढ़ाकर लगभग 50 किमी प्रति घंटा कर दिया है। मालगाडिय़ों के समय से संचालित होने से यात्री ट्रेनों का संचालन भी और बेहतर हो जाएगा।