- आई नेक्स्ट की खबर के बाद जागा रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन

- जीएम के निर्देश पर स्टेशन में सभी पानी की टोटियां कराई गई ठीक

GORAKHPUR : सख्त गर्मी और पानी की कमी की वजह से अब पैसेंजर्स को प्रॉब्लम नहीं होगी। संडे को हुई पानी की कमी को लेकर जीएम राजीव मिश्र ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए, तत्काल टीम को सभी टोटियों को दुरुस्त करने के साथ ही पानी की प्रॉपर व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.आई नेक्स्ट ने संडे को हुई पानी की जबरदस्त किल्लत और पब्लिक की प्रॉब्लम को लेकर न्यूज पब्लिश की थी, जिसके बाद जीएम ने इस लापरवाही के लिए जिम्मदारों को फटकार लगाते हुए तत्काल पानी की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।

दुरुस्त कराई टोटियां

एरिया मैनेजर जेपी सिंह ने सभी जगह की मॉनीटरिंग कर पानी की अवेलबिल्टी जांची और खराब पड़ी टोटियों को तुरंत दुरुस्त करवाया। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर 3-4 के वेस्ट साइड में लगी कुछ टोटियां खराब पाई गई, जिसे ठीक करा दिया गया। इस दौरान एरिया मैनेजर ने पानी की प्रॉब्लम को लेकर पैसेंजर्स का फीडबैक भी लिया। बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर पानी की कई टोटियां लगी हुई हैं। संडे करीब 11 बजे के बाद उनमें पानी खत्म हो गया था। इस दौरान पैसेंजर्स पानी के लिए इधर-उधर मारे-मारे फिर रहे थे। वहीं पिछले कई दिनों से खराब वाटर कूलर भी दुरुस्त कर दिया गया।

Posted By: Inextlive