गोरखपुर जंक्शन के नाम एक और रिकॉर्ड
GORAKHPUR : गोरखपुर जंक्शन के नाम दिन ब दिन एक नए रिकॉर्ड दर्ज होते जा रहे हैं। थर्सडे की उपलिब्ध की लिस्ट में मैकेनाइज्ड लांड्री के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब यह इंडियन रेलवे की पहली और एक मात्र लांड्री बन गई है, जिसे आईएसओ क्ब्00क्:ख्00ब् सर्टिफिकेट हासिल हुआ है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जीएम राजीव मिश्र की पहल पर गोरखपुर जंक्शन स्थित मैकेनाइज्ड लांड्री आईएसओ क्ब्00क्:ख्00ब् परीक्षण किया गया। जिसमें एनई रेलवे की लिनेन केयर सेंटर को वेक्सिल बिजनेस प्रॉसेस सर्विस प्रा। लि। की ओर से यह सर्टिफिकेट अवार्ड किया गया। इससे पहले गोरखपुर लांड्री को आईएसओ 900क्:ख्000 सर्टिफिकेट भी हासिल हो चुका है। सीपीआरओ ने बताया कि आईएसओ क्ब्00क् के अंतर्गत लांड्री के संचालन में रसायनिक और प्रदूषित अपशिष्ट का पर्यावरण में रिसाव न होने देना पॉल्युशन कंट्रोल में अहम कदम है।