चलती ट्रेन में चोरी करने वाले लगेज लिफ्टर हो या फिर किसी प्रकार का विवाद हो ऐेसे में रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किए जाने वाले जीआरपी जवानों को अब पूरी तरह से हाईटेक कर दिया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।एक तरफ जहां वॉकी-टॉकी से लैस हो चुके हैैं। वहीं अब इन्हें हाईटेक बनाने के साथ-साथ 22 जवानों को पूरी तरह से बॉडी वॉर्म कैमरे से लैस कर दिया गया है। इनके कमर में जहां पिस्टल टंगा रहेगा और कंधे पर बॉडी वॉर्म कैमरा लगा रहेगा। यह जवान स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया व ट्रेन में ड्यूटी के दौरान कैमरा ऑन कर आगे बढ़ेंगे। किसी भी घटने की रिकार्डिंग की कैपसिटी दो महीने तक के एविडेंस रखने की होगी। कैमरे की नजर में रखने की कवायद


जीआरपी इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेशन पर परिसर में होने वाले यात्रियों के हंगामा हो या फिर चलती ट्रेन में एस्कॉर्ट के दौरान वाद-विवाद, ऐसे में कई बार अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो जाता है। पुलिस ने मदद नहीं की या फिर किसी प्रकार सुविधा शुल्क लेने जैसे आरोप आते रहते हैैं। अब इन्हें कैमरे से लैस किए जाने पर सारे घटना क्रम को रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सकेगा। वहीं जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को 22 कैमरे से लैस किया गया है। यह ट्रेन में एस्कार्ट के दौरान लगाकर चलेंगे। जो स्टेशन पर ड्यूटी में होंगे उन्हें उन्हें नेम प्लेट, कैमरा और पिस्टल से लैस होंगे। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि जीआरपी एसपी डॉ। अवधेश सिंह के निर्देश पर सभी को कैमरे से लैस किया गया है। आने वाले दिनों में कुल 40 कैमरे हो जाएंगे। क्या है बॉडी वॉर्म कैमराबॉडी वॉर्न कैमरा छोटा सा कैमरा होता है। इसे पुलिस के जवान अपनी वर्दी में सुविधा के अनुसार कंधे के पास कैमरे से साथ दिए बेल्ट से फिट कर लेते हैं। इस कैमरे में हाई रेसोल्यूशन लेंस लगा होता है। लेंस को चारों दिशाओं में घुमाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस डिवाइस से किसी भी एंगल से रिकॉर्डिंग कर पाना संभव होता है। इन कैमरों को जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) और जीपीआरएस (जनरल पॉकेट रेडियो सर्विस) कनेक्शन के माध्यम से कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग के लिए जोड़ा जा सकता है। कंट्रोलरूम के अधिकारी किसी भी समय किसी भी गतिविधि की ऑनलाइन मॉनीटर कर सकेंगे।प्रभारी - 1 एसएसआई - 1सब इंस्पेक्टर - 9 हेड कांस्टेबल व सिपाही - 83ट्रेन में स्कॉर्ट - 14 स्टेशन और इन 10 ट्रेंस में करेंगे बॉडी वार्म कैमरे से ड्यूटी - चौरीचौरा एक्सप्रेस- कृषक एक्सप्रेस - ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस- इंटरसिटी लखनऊ - इंटरसिटी वाराणसी - गोरखधाम सुपर फास्ट एक्सप्रेस - वैशाली एक्सप्रेस

- नरकटियागंज पैसेंजर - लखनऊ-बरौनी- अयोध्या पैसेंजर स्टेशन व ट्रेन में अक्सर घटना होने पर उसकी मौके पर रिकॉर्डिंग नहीं हो पाती थी, लेकिन जीआरपी जवानों को कैमरे से लैस किए जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। डॉ। अवधेश सिंह, एसपी जीआरपी

Posted By: Inextlive