- कस्टमर्स को लुभाने के लिए दुकानों पर ऑफर्स की भरमार

- कई नई डिजाइन के साथ ग्राहकों को लुभाने की तैयारी

GORAKHPUR: धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखने वाले अक्षय तृतीया के त्योहार का लाभ उठाने के लिए सभी तैयार है। ज्वेलरी खरीदने से सुख समृद्धि आने की मान्यता को देखते हुए सिटी का ज्वेलरी बाजार भी पूरी तरह सज गया गया। सिटी के हिंदी बाजार, गोलघर और अलीनगर सहित असुरन, गोरखनाथ, रुस्तमपुर, नंदानगर, इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित छोटी बड़ी दुकानों पर विशेष तैयारी है। इस दिन होने वाले करोड़ों के कारोबार को देखते हुए सराफा कारोबारियों ने ज्वेलरी की परंपरागत रेंज के साथ काफी नई डिजाइंस की ज्वेलरी भी मंगाई है। वहीं कस्टमर्स के लिए विशेष ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

काफी कुछ है खास

अक्षय तृतीया के त्योहार को देखते हुए इस वर्ष सिटी की ज्वेलरी बाजार नए रूप में दिख रहा है। इस साल बाजार में दक्षिण भारत और राजस्थान की फेमस डिजाइनों की फ्यूजन ज्वेलरी के साथ-साथ मेट्रोपॉलिटन सिटीज में बिकने वाल डिजाइंस की भी भरमार दिख रही है। हरी प्रसाद गोपी कृष्ण ज्वेलर्स और एस्प्रा डायमंड के निदेशक अतुल सराफ ने बताया कि इस बार परंपरागत ज्वेलरी में नई डिजाइन के साथ-साथ फ्यूजन ज्वेलरी की बड़ी रेंज उपलब्ध है।

क्या है ऑफर

मेकिंग कॉस्ट फ्री है।

100 ग्राम गोल्ड खरीदने पर 100 ग्राम चांदी फ्री है।

हीरे के आभूषणों की खरीद पर 10 परसेंट की छूट है।

हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर पर 100 परसेंट छूट है।

अक्षय तृतीया के त्योहार को देखते हुए विशेष तैयारी की गई है। परंपरागत ज्वेलरी के साथ-साथ डिमांड को देखते हुए लाइट वेट की आकर्षक ज्वेलरी के सैकड़ों डिजाइंस मौजूद है।

अतुल सराफ, निदेशक, एस्प्रा डायमंड

अक्षय तृतीया के त्योहार को देखते हुए बाजार पूरी तरह तैयार है। डिमांड के अनुसार ज्वेलरी की डिजाइंस मंगाई गई है। इस त्योहार पर हर वर्ष की तरह डिमांड को देखते हुए ज्वेलरी रखी गई है।

डॉ। रंजन, सराफा कारोबारी

त्योहार को देखते हुए सोने-चांदी के आभूषणों सहित बर्तनों और मूर्तियां भी मंगाई हैं। कस्टमर्स की भीड़ को देखते विशेष तैयारी की गई है।

पुष्प दंत जैन, सराफा कारोबारी

Posted By: Inextlive