- मोहर्रम के दौरान इमामबाड़ा इस्टेट में लगने वाला मेला है खास

- काफी चीप रेट में मिलते हैं कॉक्ररी के साथ ही किचेन के डेली यूज आइटम्स

- वहीं श्रृंगार का सामान लेने के लिए उमड़ पड़ती है भीड़

GORAKHPUR: मियां साहब इस्टेट का इमामबाड़ा किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। यहां रखी सोने और चांदी की ताजिया बरसों से लोगों की आस्था का केंद्र रही है। मोहर्रम के दौरान लोग खास तौर पर इसकी जियारत के लिए पहुंचते हैं। इन सबके बीच इमामबाड़े में लगने वाला मेला भी लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट किए हुए है। यहां आज भी ऐसे दाम में लोगों की जरूरत का सामान मौजूद है कि लोगों को यकीन नहीं होता। लोगों को देख ऐसा लगता है कि यहां लूट मची हुई है और लूट सको तो लूट लो।

बजट में मिलेगा सामान

इस मेले की खास बात यह है कि यहां हर सामान मार्केट से कम कीमत पर मौजूद है। इसमें किचेन में यूज होने वाले बर्तन से लेकर सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले हार तक सभी सस्ते दामों में मौजूद हैं। इतना ही नहीं बच्चों के खेलने के सामान भी काफी सस्ते में मिल रहे हैं। मगर इमामबाड़े में लगने वाला यह मेला सिर्फ चौथी मोहर्रम से लगाया जाता और यह दसवीं तक ही लगा रहता है।

इमामबाड़े में मोहर्रम के दौरान लगने वाले इस मेले में काफी सस्ते सामान मिल जाते हैं। इसलिए मैं यहां आया था और घर के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदें हैं।

- खुर्शीद अहमद

यहां हर कैटेगरी के लोग आते हैं और काफी सस्ते में सामान लेकर जाते हैं। घर के लिए हर जरूरी सामान नॉमिनल रेंज में मिल जाता है।

- कैफ खान

Posted By: Inextlive