- कोरोना सैंपलिंग के दौरान पॉजिटिव होने पर दी जाएगी दवाएं

- दवा के डोज के साथ-साथ कब हर किस दिन खाना है दवा इन सबकी दी जाएगी जानकारी

- घर जाने वाली टीम अलग से करेगी ट्रीटमेंट

- कंट्रोल में आज से स्वाथ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी की होगी ड्यूटी

GORAKHPUR: अगर आप कोरोना की जांच करवा रहे हैं और आप एंटीजन टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाते हैं। तो आपको मौके पर ही दवा भी दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से कवायद शुरू कर दी गई है। शासन के गाइडलाइन के मुताबिक, जो दवाएं निर्धारित की गई हैं और उसके डोज बताए गए हैं। उन सभी दवाओं को देने के लिए एक अलग से डेस्क बनाया जाएगा। जो जगह-जगह सैंपलिंग के बाद पॉजिटिव रिजल्ट आने वाले मरीजों को होम आईसोलेशन के दौरान इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा। इसके लिए डीएम ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम के जिम्मेदार सभी टीम मेंबर्स को भी निर्देशित कर दिया गया है।

दवा देकर भेजा जाएगा घर

बता दें, शासन की गाइडलाइन के मुताबिक, एक तरफ जहां कोरोना के ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है। वहीं उनके इलाज के लिए भी प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को भी कोरोना मरीजों के इलाज में प्रॉपर दवा और केयरिंग के लिए भी निर्देशित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के होम आईसोलेशन को जहां प्रीफर किया जा रहा है। वहीं उनके प्रॉपर निगरानी के लिए डॉक्टर्स की टीम लगाई गई है। गोरखपुर जिले में कोरोना की जांच के लिए 5 मोबाइल वैन और 11 स्पॉट बनाए गए हैं जहां पर कोरोना की सैंपलिंग हो रही है। इसके अलावा जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कालेज में भी कोरोना की जांच की जा रही है। अभी तक जहां होम आईसोलेशन वाले मरीजों को उनके घर पर दवा पहुंचाया जा रहा था। अब घर पर पहुंचाने से पहले जहां कोरोना सैंपलिंग की जांच होगी। वहीं कोरोना पॉजिटिव होने पर ही उन्हें शासन के गाइडलाइन के मुताबकि दवाएं उपलब्ध करा दी जाएगी।

कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

वहीं सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी की तरफ से कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन लगातार वृद्धि हो रही है। कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों को क्वालिटी बेस्ड फैसिलिटी एवेलेबल कराने के लिए डीएम के विजयेंद्र पांडियन की तरफ से कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में हेल्थ डिपार्टमेंट एवं अन्य डिपार्टमेंट के अधिकारियों एवं इंप्लाईज की तरफ से मरीजों से को-आर्डिनेशन करते हुए समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन मूल्यांकन के अनुसार हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से कुछ कम्यूनिकेशन गैप्स आए हैं। इसके लिए निस्तारण के लिए उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल की ड्यूटी कोविड-19 कंट्रोल रूम के डॉक्टर्स के डेस्क पर लगाई जाती है।

कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाएंगी दवा की किट

- पैरासिटामॉल 500 एमजी - 50 किलो ग्राम तक के रोगी को दिन में तीन बार

- पैरासिटामॉल 650 एमजी - 50 किलो ग्राम के अधिक के रोगी को दिन तीन बार

- बुखार 100 डिग्री फारेनहाइट से अधिक होने पर इवरमेक्टिन 200 माइक्रोग्राम प्रति किलोग्राम की दर से अधिकतम 12 मिग्रा प्रतिदिन तीन दिन तक रात्रि भोजन के दो घंटे उपरांत

- एजिथ्रोमाइसिन 10 एमजी - प्रतिकिलो ग्राम की दर से अधिकतम 500 मिली ग्राम प्रतिदिन तीन दिन तक दिन में एक बार

- डाक्सीसाइक्लिन 100 एमजी - सुबह व शाम चौथे से दसवें दिन तक (12 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों हेतु )

- विटामिन सी - 500 एमजी - एक गोली सुबह दोपहर शाम 10 दिन तक चूसकर

- जिंक 50 एमजी - एक गोली दिन में दो बार 10 दिन तक

- विटामिन डी-3, 60के - सप्ताह में एक बार पानी या दूध में घोलकर

- प्रतिदिन दिन तीन चार लीटर गुनगुना पानी पीएं।

- दिन में तीन बार भाप लें।

- योगा 45 मिनट प्रतिदिन

- बेड रेस्ट में आठ घंटे की नींद लेना है।

- ये है कंट्रोल रूम का नंबर

- 0551- 2202205

- 0551 -2201796

- 0551- 2204196

-9454416252

वर्जन

बहुत से लोग अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर गलत बता देते हैं। जिससे उनके पॉजिटिव आने पर दवा पहुंचाने में दिक्कत होती है। ऐसे में जो कोरोना पॉजिटिव होगा, उसको मौके पर ही दवा की किट दी जाएगी। ताकि वह घर पर होम आईसोलेशन के दौरान खा सके।

बृजेश यादव, सहायक निदेशक बचत अधिकारी

Posted By: Inextlive