-पहली बार पहुंची यूनिवर्सिटी की ग‌र्ल्स क्रिकेट टीम ने बनाए कई रिकार्ड

-सेंचुरी मारने वाली जूही बनी पहली महिला क्रिकेटर

GORAKHPUR: टैलेंट को सिर्फ राह दिखाने की जरूरत है, पहचान तो वह खुद बना लेती है। ऐसा ही कमाल कर दिखाया है गोरखपुर यूनिवर्सिटी की महिला क्रिकेट टीम ने। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने पहुंची ग‌र्ल्स ने जलवा बिखेर दिया। मैच जीता तो नया इतिहास भी रच दिया। दरभंगा के जिस स्टेडियम पर मैच खेला जा रहा है, वहां फ्0 ओवर के मैच में कभी किसी ग‌र्ल्स ने अब तक सेंचुरी नहीं मारी थी। मगर पहली बार शिरकत करने पहुंची गोरखपुर यूनिवर्सिटी की जूही दूबे ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए न सिर्फ चौकों की बारिश कर दी बल्कि सेंचुरी जमा कर नया इतिहास भी रच दिया।

प्रयास के बाद बनी टीम और बिखेर दिया जलवा

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी स्पो‌र्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ। हर्ष सिन्हा, सेक्रेटरी डॉ। विजय चहल के साथ अन्य मेंबर्स के लगातार प्रयास के बाद इस साल ग‌र्ल्स क्रिकेट टीम का ट्रायल ऑर्गनाइज किया गया। ट्रायल में ख्0 से अधिक ग‌र्ल्स ने पार्टिसिपेट किया। कैंप लगाने के बाद टीम का सेलेक्शन किया गया। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इतिहास में ग‌र्ल्स क्रिकेट टीम पहली बार पार्टिसिपेट करने दरभंगा पहुंची। जहां पहला मुकाबला विलासपुर यूनिवर्सिटी से हुआ। पहले ही मैच में कई रिकार्ड बने। जूही फ्0 ओवर के मैच में शतक जमाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। वहीं आराधना यादव ने मैच और अपने पहले ओवर की पहली बाल पर विकेट लेकर एक नया रिकार्ड बनाया। क्77 रन से जीत का अंतर भी एक रिकार्ड है।

Posted By: Inextlive