- पड़ोसी महिला की थाने में की शिकायत

- पुलिस ने किशोरी की मां से की पूछताछ, पड़ोसी महिला को लिया हिरासत

GORAKHPUR : गोरखपुर की बेटियां हरिणाया में बेची जा रही हैं। ये खुलासा हुआ है फ्राइडे को। झंगहा एरिया की एक युवती ने पड़ोस की महिला पर शादी के नाम पर बेचने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला ने सौदा तय कर लिया था और उसे भेजने की तैयारी हो रही थी। हड़बड़ाई युवती फ्राइडे को झंगहा थाने पहुंची और पुलिस को अपनी कहानी बताई। पुलिस ने पहले युवती की मां से पूछताछ की, फिर आरोपी महिला को हिरासत में लिया। तीनों को फिलहाल महिला थाना में रखा गया है। जहां उनसे पूछताछ चल रही है। मामले में किसी ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग के जुड़े होने की बात कही जा रही है।

बेचने की हो रही थी तैयारी

झंगहा एरिया के जंगल गौरी नम्बर दो उर्फ अमहिया की रहने वाली 18 वर्षीय खुशबू (काल्पनिक नाम) फ्राइडे मार्निग थाने पहुंची। उसका पिता कालीशंकर पंजाब में सिलाई का काम करता है। खुशबू ने थाने में गांव की एक महिला पर उसे हरियाणा में बेचने का आरोप लगया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने खुशबू की मां को थाने बुलाकर पूछताछ की। युवती की मां का कहना है कि हरियाणा में रिश्तेदारी है, वहीं उसकी शादी तय की गई थी। 21 जुलाई को कुछ महिलाएं और लड़के तरकुलहा मेले में आए थे। उसी दिन सगाई की रस्म भी अदा की गई थी। वहीं एसओ के मुताबिक खुशबू की शादी देवरिया जिले के रूद्रपुर में हो चुकी है, लेकिन कुछ ही दिन बाद वह ससुराल से भाग आई थी।

एसएसपी ने खुद ली जानकारी

खुशबू झंगहा थाने पर ही थी कि एसएसपी को लड़की बेचने के मामले की जानकारी हुई। एसएसपी प्रदीप कुमार, एसपीआरए बृजेश सिंह, सीओ चौरीचौरा राजेश भारती मौके पर पहुंच गए। थाने में मौजूद युवती इशारे से कुछ बोलना चाह रही थी, लेकिन सदमे में उसकी आवाज नहीं निकली। पूछताछ में कोई नतीजा न निकलने पर पुलिस ने खुशबू, खुशबू की मां और आरोपी महिला को महिला थाना भेज दिया है। खुशबू के होश में नहीं होने के कारण उससे पूछताछ नहीं हो पा रही। महिला थाने की पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी है।

कहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का गैंग तो नहीं

युवती जिस गांव की है, वहां से अक्सर ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकायतें आती रहती हैं। पांच माह पहले कुछ महिलाएं व दो पुरुष बाकायदा बारात लेकर झंगहा के अमहिया गांव आए थे। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लड़कियों को बेचे जाने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने मामले में कुछ को हिरासत में लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था। वहीं दस दिन पहले कुशीनगर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में इसी गांव की दो महिलाएं गिरफ्तार की गयी थीं। 2013 में इसी गांव के दो लोगों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

डराते हैं ये आंकड़े

एनसीआरबी के आंकड़ों की मानें तो हर बीतते साल के साथ इंसानों की खरीद-फरोख्त बढ़ती ही गई है। 2013 में जहां प्रॉस्टीट्यूशन के लिए 100 लड़कियों को बेचा गया था, वहीं अगर ओवरऑल ट्रैफिकिंग की बात करें तो 1224 नाबालिग लड़कियों को अगवा किया गया। ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ी धाराओं में कुल 3940 मुकदमे दर्ज हुए जो पिछले साल के मुकाबले 10.9 परसेंट ज्यादा हैं।

जानकारी मिली थी कि किशोरी को बेचा जा रहा है। मामले में हरियाणा के अफसरों से बात की जा रही है। आरोप पुष्ट होने पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive