न्यू ईयर 2024 करीब है. 5 दिन बाद साल 2023 की विदाई हो जाएगी. इस साल सरकार ने विकास को बढ़ावा दिया तो सुविधाओं से संपन्न हुए गोरखपुराइट्स भी डेवलपमेंट और फैसिलिटीज से इतरा उठे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। खोराबार टाउनशिप में बसने के लिए गोरखपुराइट्स ने अपनी गाढ़ी कमाई लगाई। क्रूज लेक क्वीन ने सभी को मेट्रो सिटी मुंबई और गोवा का फील कराया। पीएम मोदी ने गोरखपुर-लखनऊ वंदेभारत को हरी झंडी दिखाकर कनेक्टिविटी को और मजबूत किया। बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज के आने से रोजगार की राह खुली। गोरखपुर में पहली बार हुए ट्रेड शो में इनोवेशन भी देखने को मिला। विकास की लंबी फेहरिस्त के चलते सीएम सिटी गोरखपुर ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। साल 2023 में गोरखपुर कितना बदला? यहां की पब्लिक को क्या मिला? इसी रिपोर्ट कार्ड के पेश है पहला ईयर एंडर 2023खोराबार टाउनशिप का तोहफा


जीडीए ने लोगों की अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी का तोहफा दिया है। इसके लिए 24 नवंबर को ई-लॉटरी कराई गई। आवंटियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। जीडीए की 175 करोड़ की लागत की परियोजना का लोकार्पण भी किया जा चुका है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने बताया कि खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना की लॉटरी निकल चुकी है। खोराबार एमआईजी फ्लैट, मिनी एमआईजी फ्लैट, एमआईजी फ्लैट, ईडब्लूएस फ्लैट एलआईजी भूखंड की सुविधाएं मिलेंगी।लहरों पर चला क्वीन लेक क्रूज

टूरिज्म को बढ़ावा देने और पब्लिक को क्रूज का आनंद लेने के लिए रामगढ़ताल में क्वीन लेक क्रूज का शुभारंभ कर दिया गया है। क्रूज सेवा शुरू करने के लिए इनलैैंड वॉटर-वे अथॉरिटी का गठन भी किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्वीन लेक क्रूज का उद्घाटन कर गोरखपुर को एक बड़ी सौगात दी है। इसमें लजीज व्यंजन के साथ-साथ खाने पीने का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे। गोरखपुर में फाइव स्टार होटलगोरखपुर में पर्यटकों के फूटफॉल को देखते हुए रेस्टोरेंट कल्चर और होटल कल्चर में इजाफा हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर को फाइव स्टार सुविधाओं वाले कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल का शुभारंभ किया। यह 150 करोड़ का निवेश है। मार्डन गारबेज स्टेशन का काम शुरू सिटी से कूड़ा पड़ाव खत्म करने के लिए दूसरे मार्डन गारबेज ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण नौसड़़ में किया जाएगा। करीब दो एकड़ में इस गारबेज ट्रांसफर स्टेशन के बन जाने के बाद सिटी के कूड़े के निस्तारण में सहूलियत हो जाएगी। बसंतपुर लालडिग्गी छोटी जेल के बगल में बनाए जा रहे मार्डन गारबेज ट्रांसर्फर स्टेशन को तेजी के साथ तैयार किया जा रहा है। 2 एकड़ में गारबेज ट्रांसफर स्टेशनपेशेंट्स के लिए नई एंबुलेंस

मरीजों को समय से हास्पिटल तक पहुंचाने के लिए 8 नई एंबुलेंस सर्विसेज शुरू की गई हैं। एंबुलेंस सेवा शुरु होने से मरीज व परिजनों को इसका लाभ मिलना भी शुरु हो गया है। 8 नई एंबुलेंस की सौगात एम्स में इमरजेंसी सेवाएं शुरू गोरखपुर व आसपास जिले के साथ-साथ बिहार राज्य से आने वाले मरीजों के सुविधाओं में इजाफा करते हुए एम्स ने इमरजेंसी सर्विसेज भी शुरु कर दी हैैं। अभी तक गंभीर मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज या फिर जिला अस्पताल जाना पड़ता था। लेकिन एम्स जैसे बड़े संस्थान में इमरजेंसी सेवा शुरु होने से प्रतिदिन गंभीर मरीजों को भी उपचार के लिए उन्हें एडमिट किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हेल्थ एटीएम से 'स्वास्थ्यÓ मजबूत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक चिकित्सा सेवा का विस्तार करते हुए 19 हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई है। इसके पहले सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (भटहट, सहजनवां, जंगल कौडिय़ा, पाली, चौरीचौरा, खुटहन व सरहरी) के लिए हेल्थ एटीएम का उद्घाटन हो चुका है। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि स्माइल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए एटीएम बीआरडी मेडिकल कालेज, नेताजी सुभाष चंदर बोस जिला अस्पताल, एम्स, 100 बेड जिला न्यायालय परिसर, क्षयरोग सह सामान्य चिकित्सालय नंदानगर, सामुदायिक केंद्र पर स्थापित किए जाएंगे।
19 हेल्थ एटीएम की सुविधा बीआरडी में 500 बेड का हास्पिटल शुरू पूर्वांचल के बच्चों के इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज में 500 बेड वाले बाल रोग विभाग का शुभारंभ कर दिया गया है। बच्चों के इलाज के लिए बेहतर सुविधा के साथ-साथ हाईटेक्नोलॉजी से लैस इस हास्पिटल में सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैैं। यह कई वर्षों से बहुप्रतीक्षित रहा है। हालांकि, कोरोना पेंडमिक में इसे अस्थाई तौर पर कोविड हास्पिटल के तौर पर इस्तेमाल किया गया। कालेसर परियोजना और गीडा सेवा पोर्टल गीडा की अति महत्वाकांक्षी कालेसर परियोजना कालेसर सेक्टर-11 में 200 एकड़ में आकार लेगी। गीडा दिवस पर सीएम योगी ने इसके पहले चरण को लांच किया। गीडा दिवस पर सीएम मुख्यमंत्री योगी ने गीडा सेवा पोर्टल की लांचिंग की। इसमें उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन मिलेंगी। 200 एकड़ का है प्रोजेक्ट स्टील प्लांट और पेप्सिको
इन्वेस्टर्स समिट में प्रस्ताव को धरातल पर उतारने का पहला प्रयास अंकुर उद्योग के रूप मे हुआ था। 550 करोड़ से बने स्टील प्लांट से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है। यहां 30 मेगावाट का बिजली उत्पादन भी हो रहा है। गीडा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज का भूमिपूजन अप्रैल माह में किया। यह 1100 करोड़ रुपए का निवेश है। 1200 करोड़ रुपए निवेश का केयान डिस्टलरी के एथेनॉल व डिस्टलरी प्लांट का शिलान्यास सीएम ने किया। गीडा में 110 करोड़ रुपए निवेश के साथ जल जीवन मिशन में सप्लाई देने वाली तत्वा प्लास्टिक का उद्घाटन सीएम योगी ने किया। 2960 करोड़ का आया निवेश आएगी दूध की बहार 118 करोड रुपए का निवेश के साथ गीडा में ज्ञान डेरी का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इस यूनिट से गोरखपुर के आसपास किसानों का दिन लौट आए है। एक समय था घर-घर पशु पाला जाता था बीच में सब खत्म हो गया था, लेकिन अब एक रोजगार पैदा हुआ। घर-घर जाकर ज्ञान कंपनी किसानों से दूध खरीद रही है।118 करोड रुपए का इंवेस्टमेंटपहली बार हुआ ट्रेड शोगीडा के स्थापना दिवस पर पहली बार चार दिवसीय गोरखपुर ट्रेड शो का आयोजन किया गया। यह पूरा आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर था। गोरखपुर ट्रेड शो में ढाई सौ स्टाल लगाए गए। इन स्टॉलों पर स्थानीय से लेकर देश के बड़े उद्योगों के उत्पाद मौजूद रहे। 4 दिन गीडा में चला ट्रेड शो पीएम ने वंदे भारत को दिखाई हरी झंडीगोरखपुर लखनऊ वंदेभारत को पीएम मोदी ने जुलाई 23 में हरी झंडी दिखाई। आज इस लक्जीरियस ट्रेन में न सिर्फ गोरखपुराइट्स सफर का आनंद लेते हैैं। बल्कि आसपास के जिले के लोगों के लिए भी यह ट्रेन बेहद खास हो चुकी है। सिक्योरिटी और हाईटेक सुविधाओं से लैस इस गाड़ी में हर एक सुविधा है। 7 जुलाई को वंदेभारत को दिखाई हरी झंडीगोरखपुर छावनी स्टेशन का री-डेवलपमेंट छावनी रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म से 5 प्लेटफार्म बनकर तैयार हो चुके हैैं। री-डेवलपमेंट वाले इस छावनी स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में तैयार किया गया है, ताकि पूरब दिशा की ओर जाने वाली गाडिय़ों को इस स्टेशन से चलाया जा सके और गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों के फूटफॉल को रोका जा सके। यह यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा देना वाला कदम है।5 प्लेटफार्म बनकर हुए तैयार

Posted By: Inextlive