- वर्षो से शहरवासियों को लेटेस्ट कपड़े दे रहा है रेती और घंटाघर गारमेंट मार्केट

- बिहार और नेपाल तक भेजे जाते हैं यहां से कपड़े

GORAKHPUR: इस फेस्टिव सीजन में गोरखपुराइट्स अपने घरों को सजाने-संवारने का साथ ही खुद को भी मेंटेन करने में जुटे हैं। त्योहार करीब आते ही मार्केट्स में लोग स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े खरीदते नजर आ रहे हैं। वहीं, हर बार की तरह इस साल भी शहर के फेमस गारमेंट मार्केट कस्टमर्स की पसंद और डिमांड पूरी करने में लगे हैं। वर्षो से शहरवासियों को लेटेस्ट और ट्रेंडिंग कपड़े देने वाला रेती और घंटाघर का मार्केट दिवाली करीब आते ही अपनी रौनक बिखेरने लगा है। इस बार भी यहां सूटिंग-शर्टिग की तमाम ब्रॉड रेंज कस्टमर्स का इंतजार कर रही है।

बिहार और नेपाल तक होती है सप्लाई

रेती और घंटाघर गारमेंट मार्केट, गोरखपुर सहित यूपी के 15 जिले, बिहार के 5 से अधिक जिले और नेपाल तक के लिए सबसे बड़ा गारमेंट मार्केट है। यहां से सबसे अधिक कपड़ा नेपाल और बिहार में जाता है। शहर के गीता प्रेस, घंटाघर, शाहमारुफ और रेती चौक एरिया में 300 से अधिक थोक के कपड़ा व्यापारी हैं, जिनके यहां कपड़ा सीधे सूरत और लुधियाना से आता है और यहां से फुटकर मार्केट में जाता है। घंटाघर के एक व्यापारी राधेश्याम बर्नवाल ने बताया कि सूरत के कपड़ा उत्पादकों की लिस्ट में गोरखपुर कपड़ा मार्केट टॉप-10 में है। यहां डेली कम से कम 10 हजार व्यापारी सूटिंग-शर्टिग के थोक मार्केट में आते हैं।

खूब भा रहा कॉटन

इन दिनों मार्केट में गोरखपुराइट्स को सबसे अधिक पसंद कॉटन के कपड़े पसंद आ रहे हैं। शहर के कपड़ा व्यापारी शंभू शाह का कहना है कि शहर में किसी फंक्शन या विशेष अवसर पर लोग कोई भी कपड़े पहनें, लेकिन सामान्य दिनों में कॉटन के ही कपड़े लोगों को पंसद आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि छह से सात साल पहले लोगों केवल सफेद रंग के कॉटन के कपड़े ट्रेड में थे, लेकिन अब माहौल बदला है और स्थिति यह है कि कॉटन में डिफरेंट कलर्स लोगों को भा रहे हैं। इसके अलावा चेक कॉटन भी बहुत पसंद किया जा रहा है। वैसे मार्केट की बात करें तो 300 से लेकर 500 रुपए मीटर की रेंज के कपड़े काफी बिक रहे हैं।

दिवाली के लिए स्पेशल गिफ्ट पैक

करीब आ रही दिवाली को देखते हुए व्यापारियों ने गारमेंट मार्केट में सूटिंग-शर्टिग के ढेरों गिफ्ट पैक भी उतारे हैं। इसकी भी काफी डिमांड है। इसमें पैंट और शर्ट के मैचिंग सेट हैं। लोकल कंपनियों के साथ ही ब्रांडेड कंपनियों के ऐसे यह गिफ्ट पैक तमाम शॉप्स पर अवेलेबल हैं। इस गिफ्ट पैक की रेंज 100 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक है।

मॉडल रेंज

गिफ्ट पैक 100 से 3000 रुपए

शेरवानी 1000 से लेकर 25000 रुपए

कॉटन 125 रुपए मीटर से 4000 रुपए मीटर तक

जींस 450 से लेकर 2500 रुपए

वर्जन

इस बार मार्केट में लोगों के लिए हर रेंज के लिए सूटिंग-शर्टिग उपलब्ध हैं। गिफ्ट पैक्स की भी बहुत अच्छी रेंज उतारी गई है। कस्टमर्स की पसंद को ध्यान में रखकर ही कपड़ों की वेरायटी ज्यादा मंगाई गई है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

- शंभू शाह, ओनर, गीता वस्त्र विभाग

Posted By: Inextlive