फिल्म फेस्टिवल का अरुंधती रॉय करेंगी इनॉगरेशन
- 10वें गोरखपुर फिल्म फेस्टिवल 'प्रतिरोध का सिनेमा' में आज से जुटेंगी दिग्गज हस्तियां
- 21 से 23 मार्च तक गोकुल अतिथि भवन में ऑर्गेनाइज होगा प्रोग्राम, शाम 4 बजे होगा इनॉगरेशनGORAKHPUR : आम जन की हेल्प से क्0वीं बार ऑर्गेनाइज होने वाला गोरखपुर फिल्म फेस्टिवल 'प्रतिरोध का सिनेमा' इस बार कुछ खास होगा। गोकुल अतिथि भवनप में ख्क् से ख्फ् मार्च तक चलने वाले इस फेस्टिवल में जहां फील्ड की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा होगा, वहीं बुकर अवार्डी फेमस राइटर अरुंधती रॉय फिल्म फेस्टिवल का इनॉगरेशन करेंगी। इस दौरान उनका स्पेशल लेक्चर भी होगा। यह जानकारी फ्राइडे को ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर्स ने दी। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में तीन फीचर फिल्म, छह डॉक्युमेंट्री और एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस दौरान फेमस फिल्म मेकर्स, सिनेमेटोग्राफर, रिनाउंड पर्सनालिटीज के साथ सीनियर जर्नलिस्ट्स भी पार्टिसिपेट करेंगे। इसमें संजय काक, तरूण भारती, अजय टीजी, नकुल सिंह साहनी, बिक्रमजीत गुप्ता, दलजीत अमी, पवन श्रीवास्तव, बिक्कील स्थापित के साथ अभिनेता अभिषेक शर्मा, सीनियर सिनेमेटोग्राफर अपल, सीनियर जर्नलिस्ट डॉ। पंकज श्रीवास्तव, ब्रॉडकास्टर संजय मट्टू, समन हबीब ने आने के लिए हामी भर दी है।
फिल्म फेस्टिवल के दौरान होने वाली एक्टिविटीज और फिल्म- दस्तावेजी फिल्म : श्रमजीवी एक्सप्रेस, पहली आवाज, मिलांगे बाबे रतन ते मेले ते, मुज्जफरनगर बाकी है, समथिंग लाइक अ वार, सेवा
- शॉर्ट फीचर फिल्म : हमारे घर - फीचर फिल्म : फैन्द्री, अचल, नया पता - बच्चों केलिए : सिनेमा-सिनेमा, संजय मट्टू के साथ कहानी-किस्से - बड़ी बहस : मीडिया और सिनेमा में लोकतंत्र व सेंसरशिप - स्पेशल प्रेजेंटेशन - नेपाल के सिनेमाई और सांस्कृतिक परिदृश्य पर प्रस्तुति, आसमां हिलता है जब गाते हैं हम