महानगर में बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है. शुक्रवार की रात बिजली ने लोगों को खूब छकाया. कई इलाके में जहां रुक-रुककर बिजली सप्लाई का सिलसिला जारी रहा तो वहीं सूरजकुंड इलाके में हाई वोल्टेज आने की वजह से कई घरों के उपकरण जल गए. इतना ही नहीं इलाके के लोगों ने रात में ही बिजली अफसरों के मोबाइल पर कॉल की लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसे लेकर आधी रात तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बक्शीपुर उपकेंद्र से जुड़े इलाके ऊंचवा, दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र से जुड़े सूरजकुंड, रुस्तमपुर उपकेंद्र से जुड़े विवेकपुरम् और राप्तीनगर उपकेंद्र से जुड़े बशारतपुर, पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े मानस बिहार, इंद्रप्रस्थपुरम््, शताब्दीपुरम्् आदि कई इलाके में आधी रात 11.30 बजे अचानक बिजली सप्लाई ठप हो गई। कुछ देर बाद सप्लाई शुरू कर गई, लेकिन इसके बाद दोबारा बिजली गुल हो गई। यहीं नतीजा रहा कि रात भर बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। सुबह 8 से 2 तक बत्ती गुल


गर्मी से परेशान बशारतपुर के राकेश कुमार ने बिजली निगम के अफसरों के मोबाइल पर कॉल किए लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। वहीं ऊंचवा इलाके में सुबह 8 बजे सप्लाई ठप हो गई। काफी इंतजार के बाद दोपर दो बजे सप्लाई बहाल हो सकी। मानस बिहार की रहने वाली सावित्री देवी का कहना है कि रुक-रुककर बिजली आने जाने से गर्मी में परेशानी होती है। शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं होता है। सूरजकुंड में हाई वोल्टेज

सूरजकुंड के अरविंद पांडेय का कहना है कि आधी रात को अचानक हाई वोल्टेज आने की वजह से घर में लगा पंखा तेज चलने लगा। बिस्तर से उठकर घर का फ्यूज चेक किया सबकुछ ठीक मिला। बाद में पता चला कि हाई वोल्टेज हो गया है। इसके बाद सभी उपकरणों को बंद कर दिया ताकि अन्य विद्युत उपकरण न जल जाएं। सुबह जब नींद से उठा तो पता चला कि आसपास के कई घरों के टीवी, फ्रीज, बल्ब आदि अन्य उपकरण फुंक गए। तारामंडल के विवेकपुरम मोहल्ले में लो वोल्टेज की प्राब्लम रहती है। घर में लगा पंखा रेंगता है। साथ ही एसी भी नहीं लोड ले पाता है जिसकी वजह से गर्मी में काफी परेशानी होती है। पवन उपाध्याय, विवेकपुरम् तारामंडल रात में बिजली अचानक गायब हो गई। थोड़ी देर बार सप्लाई बहाल हुई। जब मैं स्कूल से घर पहुंची उस समय भी बिजली नहीं थी। इसकी वजह से पानी का संकट उपत्पन्न हो गया। देर शाम लगभग सात बजे सप्लाई बहाल होने पर राहत की सांस मिली।डॉ। मीनाक्षी जॉन, बशारतपुर कुछ जगहों पर रात में फॉल्ट की वजह से सप्लाई बाधित हुई। रात में भी बिजली कर्मचारियों को भेजकर फॉल्ट दुरुस्त कराया गया। इसके बाद सप्लाई बहाल कर दी गई। - अविनाश गौतम, एक्सईएन

Posted By: Inextlive