- कार्रवाई की जद में आएंगे शहर के 50 हजार कंज्यूमर्स

- एक अक्टूबर से बिजली विभाग बकाएदारों के खिलाफ चलाएगा अभियान

GORAKHPUR: शहर एरिया के बकाएदारों से वसूली के लिए अब बिजली विभाग सख्ती के मूड में है। एक अक्टूबर से विभाग बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाएगा। जिस किसी प्राइवेट कंज्यूमर्स पर 10 हजार रुपए से अधिक का बकाया होगा, उनके घर की बिजली गुल कर दी जाएगी। इस कार्रवाई की जद में 50 हजार कंज्यूमर्स आएंगे। अभियान की मॉनीटरिंग एसडीओ स्तर के अधिकारी करेंगे और वे डेली की रिपोर्ट चीफ इंजीनियर ऑफिस भेजेंगे। हालांकि इस अभियान में अभी सरकारी बकाएदारों को छूट दी जा रही है। लेकिन प्राइवेट बकाएदारों की लाइन काटने के साथ ही सरकारी विभागों को नोटिस देने की प्रक्रिया चलती रहेगी। प्राइवेट कंज्यूमर्स के खिलाफ अभियान पूरा होते ही सरकारी बकायदारों के खिलाफ अभियान चलेगा।

करोड़ों का बकाया

गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर डीके सिंह ने बताया कि जो गोरखपुर ग्रामीण और शहरी अंचल में बकाया बिल की वसूली के लिए लगातार अभियान चल रहा है। जितने अधिक बिल की वसूली होगी उतनी ही अधिक बिजली दी जाएगी। शहर में कुल 1.60 लाख कंज्यूमर्स हैं जिनमें लगभग 50 हजार ऐसे कंज्यूमर्स है, जिन पर 10 हजार रुपए से अधिक का बकाया है। कुल बकाया 12 करोड़ रुपए तक है। जबकि शहर में प्रत्येक मंथ 22 से 24 करोड़ रुपए की बिजली सप्लाई होती है। वहीं गोरखपुर ग्रामीण विद्युत वितरण खंड के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां एक लाख कंज्यूमर्स ऐसे हैं, जिन पर 10 हजार रुपए से अधिक का बकाया है। ऐसे में अगर इन पर 10 करोड़ रुपए का बकाया है।

Posted By: Inextlive