- अधिक राजस्व वसूली के लिए एमडी का आदेश

GORAKHPUR: शहर से अधिक से अधिक राजस्व वसूली के लिए बिजली विभाग अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत पांच हजार से अधिक के बकाएदारों की भी बिजली काट दी जाएगी। इसका आदेश विभाग के अधिकारियों के पास आ गया है। इस कैटेगरी में शहर के 25 हजार से अधिक बकाएदार हैं। यह आदेश पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने जारी किया है। वहीं आदेश आने के बाद महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह ने सभी एक्सईएन और एसडीओ को निर्देश जारी किया है।

टॉरगेट पूरा करने की जुगत

एसई एके सिंह ने बताया कि बिजली बिल की वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। महानगर से जितनी ज्यादा बिल की वसूली होगी उतनी ही अधिक बिजली की उपलब्धता रहेगी। जनवरी में 36 करोड़ रुपए का टारगेट मिला है। इस टारगेट को किसी भी हाल में प्राप्त करना है। एमडी ने बताया कि 10 हजार रुपए से अधिक के बकायदारों को पहले ही सेक्शन-3 के तहत नोटिस दिया जा चुका है। ऐसे देखें तो इस कटेगरी में 25 हजार कंज्यूमर्स हैं जिन पर पांच हजार से लेकर 10 रुपए तक बकाया है। अब इनके खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive