नए कनेक्शन का चक्कर बना घनचक्कर
- बिजली विभाग में नए अस्थायी कनेक्शन को लेकर लोग परेशान
- थर्ड डिविजन में सिर्फ प्री-पेड मीटर देने का बता रहे नियम - फर्स्ट में कंज्यूमर्स के च्वॉइस पर छोड़ दिया जा रहा GORAKHPUR: कभी बिल में गड़बड़ी तो कभी कनेक्शन के लिए चक्कर लगवाने वाला बिजली विभाग इस बार कंज्यूमर्स को नए तरीके से परेशान कर रहा है। अस्थाई कनेक्शन के लिए अप्लाई करने वाले लोगों को विभाग के अलग-अलग डिविजंस में अलग-अलग नियम बताए जा रहे हैं। इसे लेकर कंज्यूमर्स काफी कंफ्यूज हैं। महानगर विद्युत वितरण निगम के डिविजन फर्स्ट में कंज्यूमर्स को इलेक्ट्रानिक मीटर दिया जा रहा है। वहीं, सेकेंड में कंज्यूमर्स की च्वॉइस पर छोड़ दिया गया है कि वे चाहें तो प्री-पेड मीटर भी ले सकते हैं। जबकि डिविजन थर्ड में सिर्फ प्री-पेड मीटर देने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। बिना आदेश ही बना दिया नियमबता दें, विद्युत विनयामक आयोग की ओर से अभी तक कनेक्शन के लिए कौन सा मीटर लगाना है, इसके लिए न ही कोई नियम है और न ही कोई आदेश जारी हुआ है। फिर भी अस्थाई कनेक्शन के लिए शहर के तीनों डिविजन में अलग-अलग नियम जारी हो गए हैं। इसके चलते लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। जेल बाईपास एरिया के रहने वाले महेश यादव ने शास्त्री चौक पर एक अस्थाई कनेक्शन लिया था। दस दिन उन्होंने अपना घर बनवाना शुरू किया, जिसके लिए वह मोहद्दीपुर थर्ड डिविजन में जानकारी लेने गए तो पता चला कि प्री-पेड मीटर के साथ कनेक्शन दिया जाएगा और उसके बाद इसी कनेक्शन को स्थाई कर दिया गया। ऐसे में उनके सामने समस्या खड़ी हो गई कि गृह प्रवेश से पहल ही वे स्थाई कनेक्शन लेकर क्या करेंगे।
वर्जन अस्थाई कनेक्शन को लेकर विभाग के लिए बहुत अधिक मुश्किल होती है। इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन अस्थाई कनेक्शन की बार-बार मॉनिटरिंग न करने पड़ी इसलिए डिविजन थर्ड में प्री-पेड मीटर लगाने की बात कर रहे होंगे। - एके सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम