आपका भी है घर बड़ा तो समझिए कि लोड बढ़ा
केस-1
रामजानकी नगर एरिया के रहने वाले मोहन पाल का मकान दो मंजिला है। दोनों मंजिलों को मिलाकर कुल 10 कमरे हैं लेकिन घर में एसी नहीं लगा है। इसके बाद भी वह पहले से ही तीन किलोवाट का कनेक्शन लिए हुए हैं। तीन दिन पहले जब बिजली विभाग की टीम उनके वहां जांच करने गई तो लोड चेक किए बिना ही, बड़ा मकान और कमरों की संख्या देखकर चार किलोवाट लोड का नोटिस थमा दिया। केस- 2रुस्तमपुर एरिया के रहने वाले प्रमोद मल्ल का घर चार कमरे वाला है। दो साल पहले जब वह घर बनवा रहे थे, उसी समय एसी लगाने के लिए आउटडोर बनवा दिया था। उनके घर जब चेकिंग करने वाली टीम गई तो पहले बिल मांगा। बिल जमा था, लेकिन लोड केवल दो किलोवाट का था। एसी का आउटडोर देख एंप्लाइज ने लोड बढ़ाने वाली पीली रसीद थमा दी। अब वह परेशान होकर ऑफिस-ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं।
i alert - बिजली विभाग का गजब कारनामा, बड़े मकान देखकर यूं ही बढ़ा दे रहे कनेक्शन का लोड - मार्च क्लोजिंग में टॉरगेट पूरा करने के लिए इलीगल करने पर उतरा विभाग, खुलकर मनमानी कर रहे एंप्लाइजGORAKHPUR: यदि आपका घर बड़ा है, डिजाइन अटै्रक्टिव है, आउटडोर एसी वाला है तो जरा सावधान हो जाएं। मार्च क्लोजिंग में अपना टॉरगेट पूरा करने के लिए बिजली विभाग इलीगल काम करने पर उतर आया है। एंप्लाइज खुलकर मनमानी कर रहे हैं। ये जैसे ही कोई बड़ा, अच्छा मकान देख रहे हैं, बिना लोड चेक किए ही कनेक्शन का लोड बढ़ाकर पीली पर्ची थमा दे रहे हैं।
इस माह टॉरगेट करना है पूरा फील्ड के अफसरों के सामने टॉरगेट की समस्या है लेकिन वे अपनी समस्या दूर करने के लिए पब्लिक के लिए समस्या खड़ी कर दिए हैं। एक-एक कंज्यूमर के घर पहुंचकर टीम बकाया की जांच कर रही है। यदि बकाया है तो कनेक्शन काट दे रही है लेकिन बकाया नहीं है तो भी उसे नहीं छोड़ रही। जबरदस्ती कनेक्शन का लोड बढ़ा दे रही है। इससे कंज्यूमर्स आर्थिक के साथ मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। बॉक्स तो देने होंगे हर माह 100 रुपए एक्स्ट्राशहर में 1.62 लाख कंज्यूमर्स हैं। विभाग की कोशिश सबके घर पहुंचकर बकाया बिल और लोड की जांच करने की है। विभाग की टीम बकाया तो चेक कर रही है लेकिन लोड बिना चेक किए ही बढ़ा दे रही है। इस कारण कंज्यूमर्स पर 100 रुपए प्रति माह एक्स्ट्रा बोझ बढ़ जा रहा है। इसे यूं समझें कि यदि आपके कनेक्शन का लोड 3 किलोवाट है और विभाग ने इसे 4 किलोवाट कर दिया तो अब आपको 100 रुपए फिक्स्ड चार्ज एक्स्ट्रा देने होंगे। यदि 2 किलोवाट लोड बढ़ गया तो 200 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। अब यदि टोटल कंज्यूमर्स यानी 1.62 लाख में से आधे कंज्यूमर्स का भी विभाग इस तरह मनमानी कर लोड बढ़ा देता है तो 81000 कंज्यूमर्स से वह 81 लाख रुपए एक्स्ट्रा वसूल करेगा जो कि इलीगल है।
नंबर गेम - 1.62 लाख कंज्यूमर्स हैं सिटी में - 100 रुपए फिक्स्ड चार्ज बढ़ जाएगा प्रत्येक किलोवाट लोड बढ़ने पर। - 81,000 कंज्यूमर्स यानी आधे कंज्यूमर्स का भी लोड बढ़ा तो 81 लाख रुपए एक्स्ट्रा वसूल कर लेगा विभाग - 1 करोड़ 62 लाख की चपत लगेगी कंज्यूमर्स को यदि सभी 1.62 लाख कंज्यूमर्स का लोड बढ़ा दिया जाए वर्जन