- डीएम संध्या तिवारी ने ली रिटर्निग ऑफिसर्स की ट्रेनिंग क्लास

GORAKHPUR: विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए टीम भावना जरूरी है। एक अधिकारी के नियम पालन करने से चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता। यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे किसी भी व्यक्ति/प्रत्याशी को चुनाव प्रभावित न करने दें और न ही किसी प्रलोभन में फंसाकर पक्ष में मतदान करने को प्रेरित कर सकें। इसके लिए हर विधानसभा में तीन स्टैटिक टीम तैनात की गई है, जो 24 घंटे निगाह रखेगी। यह बात डीएम संध्या तिवारी ने कहीं। वे मंगलवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में विधानसभा चुनाव-2017 को लेकर ऑर्गनाइज प्राग्राम में ट्रेनिंग दे रही थीं।

घोषणा के साथ हो जाइए एक्टिव

उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता पालन कराने वाली टीम का काम शुरू हो जाएगा। अधिसूचना जारी होते ही वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, मीडिया प्रमाणन व व्यय अनुवीक्षण समिति का कार्य भी शुरू हो जाएगा। डीएम ने कहा कि स्टैटिक टीम लगातार गाडि़यों की जांच करेगी और उसकी वीडियो रिकार्डिंग भी कराएगी। किसी तरह की परेशानी होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी से सम्पर्क करेंगे। एसएसपी रामलाल वर्मा ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांति से कराने के लिए चुनाव में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी समझ कर ड्यूटी करनी होगी। इस मौके पर एडीएम एफआर डॉ। चन्द्रभूषण त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी, उप निदेशक बचत डॉ। वीएन मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी अजय कुमार सोनकर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive