आई स्पेशल

- प्रदेश में होने वाले इलेक्शन के लिए डीएम ने मांगे स्लोगन

- कोई भी दे सकता है अपनी राय, वाट्सएप नंबर के साथ मोबाइल नंबर

- बेस्ट स्लोगन भेजने वालों को नेशनल वोटर्स डे पर किया जाएगा सम्मानित

GORAKHPUR: 2017 इलेक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। वोटर्स बनाने के लिए भी इलेक्शन कमिशन ने जगह-जगह कैंप लगाकर वोटर बनाने की कवायद भी शुरू कर दी है। पिछले इलेक्शंस में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाकर और बेहतर करने के लिए जिम्मेदारों ने कमर कस ली है। वोटर्स को किस तरह से मोटीवेट किया जाए? उन्हें वोट की इंपॉर्टेस कैसे बताई जाए? इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम ने पॉवरफुल स्लोगन की सर्च शुरू कर दी है। उन्होंने सभी गोरखपुराइट्स से इसके लिए सजेशन मांगा है, जिसका स्लोगन पॉवरफुल होगा, उसे नेशनल वोटर्स डे पर सम्मानित किया जाएगा।

वॉट्सएप पर दें सजेशन

वोटर्स को अवेयर करने और उन्हें पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए अगर आपके पास भी कोई पॉवरफुल स्लोगन हैं, तो आप इसे शेयर कर सकते हैं। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने वॉट्स एप नंबर 7379884223 के साथ ही मेल आईडी sloganelec@gmail.com भी जारी कर दी है। गोरखपुराइट्स इन पर अपना स्लोगन अपनी डीटेल के साथ शेयर कर सकते हैं। 25 जनवरी, नेशनल वोटर्स डे पर बेस्ट स्लोगन लिखने वाले पार्टिसिपेंट को सम्मानित किया जाएगा।

9 और 23 अक्टूबर को जुड़वाएं नाम

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 से 21 अक्टूबर तक चल रहा है। इस विशेष अभियान के तहत 9 और 23 अक्टूबर को सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। जिन लोगों के नाम अब तक वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ सके हैं या उन्हें अपना नाम सही कराना है या फिर वोटर लिस्ट से जुड़ी और कोई गड़बड़ी है, तो वह लोग वहां पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म भरने के ऑप्शन www.ceouttarpradesh.nic.in ¥æñÚ nvsp.in पर भी मौजूद हैं।

अब 5 अक्टूबर को होगी बैठक

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल संपन्न कराने के लिए 3 अक्टूबर को प्रभारी अधिकारियों /अपर प्रभारी अधिकारियों की बैठक ऑर्गनाइज की गई थी। इसकी अध्यक्षता डीएम को करनी थी। अपरिहार्य कारणों से यह बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 05 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 3 बजे से होगी। यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है।

Posted By: Inextlive