गोरखपुर में डेंगू का कहर जारी है. अगस्त के बाद से पूरा गोरखपुर डेंगू की चपेट में है और मंडल में गोरखपुर हॉटस्पॉट बना हुआ है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अब तक गोरखपुर जिले में 186 मामले सामने आए हैं। इनमें भी सर्वाधिक पेशेंट सिटी एरिया के हैं। ऐसा तब है, जब हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से निरंतर अवेयरनेस कैंपेन चलाने का दावा किया जाता रहा है।गोरखपुर में 186 केस गोरखपुर मंडल के देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में अब तक 32 से 37 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि गोरखपुर जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को यह संख्या मिलाकर 186 तक पहुंच गई है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य जिलों के मुकाबले गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप सबसे अधिक है। रैपिड जांच में अधिक संख्या


सच तो यह है कि एलाइजा जांच में वास्तविक डेंगू की संख्या काफी कम है। वहीं, रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या सैकड़ों में है। जबकि डिपार्टमेंट केवल एलाइजा जांच को ही मानता है। इसलिए सरकारी आंकड़ों में 186 डेंगू पेशेंट ही हैं। बारिश से बढ़े केस

विशेषज्ञों के अनुसार ठंड बढ़ते ही डेंगू पर नियंत्रण होने लगता है। लेकिन मौसम में गर्मी होने से इस बार उलटा हो रहा है। स्थिति यह है कि एक-एक घर में पांच से 10 लोग पीडि़त हैं। विशेषज्ञ इस बीमारी की वृद्धि का कारण अक्टूबर में होने वाली बारिश को बता रहे हैं। अनेक जगहों पर होने वाले जलभराव से बड़ी संख्या में मच्छरों की उत्पत्ति हुई और वे डेंगू को फैलाने में सहायक बने। मंडल में कितने केस जिला डेंगू केस गोरखपुर 186कुशीनगर 37देवरिया 32महराजगंज 31 (नोट: आंकड़े हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार हैं.) पब्लिक से अपील है कि वह आसपास साफ-सफाई रखे। पानी को बार&बार बदलें, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। मलेरिया और डेंगू से बचाव जरूरी है। हर जिले में बीमारियों को देखते हुए संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। डॉ। आईवी विश्वकर्मा, एडी हेल्थ सिटी में कहां कितने केस एरिया -- केस शाहपुर 02 राप्तीनगर 03 अलीनगर 08 इंदिरानगर 01 सिघंडिय़ा 01 दीवान बाजार 05 छोटेकाजीपुर 04

रानीबाग 01 पादरी बाजार 02 बेतियाहाता 06 जगरनाथपुर 01 चरनलाल चौक 02हजारी बाग 01 अंधियारीबाग 01राजेंद्र नगर 01अलहदादपुर 02बहरामपुर 01तिवारीपुर 03मोहद्दीप्र 02शेषपुर 01गोरखनाथ 01जाफरा बाजार 03कूड़ाघाट 01पुलिस लाइन 01धर्मशाला बाजार 01गोलघर 01माया बाजार 01
भरपुरवा 01इलाहीबाग 01 काली मंदिर 03बिछिया 01राजघाट 01मेवातीपुर 01शाहपुर 01दुर्गाबाड़ी 02हुमायूंपुर 01इलाही बाग 01मियां बाजार 01तारामंडल 01घंटाघर 01
साहबगंज 01तुर्कमानपुर 01रामजानकी नगर 01(नोट: सिटी एरिया के रिकॉर्ड में 151 केस और रूरल में 33 हैं.)

Posted By: Inextlive