-वार्ड नं 39 रायगंज के वर्मा कालोनी की सड़कों पर फैला पानी

-लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

GORAKHPUR: नगर निगम की लापरवाही के कारण वार्ड नं। 39 रायगंज के वर्मा कॉलोनी में इस ठंड के दिनों में भी बारिश के दिनों जैसी स्थिति बनी हुई है। वर्मा कॉलोनी में खुर्मपुर और पांडेयहाता को जोड़ने वाली गली में रविवार सुबह से जल जमाव है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। महिलाओं और बच्चों का तो घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पब्लिक और पार्षद ने इसको लेकर नगर निगम से कंप्लेन भी नहीं की, लेकिन निगम के जिम्मेदार केवल आश्वासन देने तक ही अपना कार्य समझते हैं। खुर्रमपुर कॉलोनी से एक नाला निकलता है। यह नाला रायगंज, खुर्रमुपर, टीडीएम तिराहा, बेतियाहाता होते हुए नार्मल टैक्सी स्टैंड के पास मुख्य नाले में मिल जाता है। इस नाले से पांडेयहाता का भी पानी निकलता है। छह माह से सफाई न होने के कारण नालों का पानी ऊफन कर रास्ते पर आ गया है। डेली बड़ी मात्रा में पानी निकलने और डिस्चार्ज नहीं होने के कारण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर नाली का पानी बहने लगता है। स्कूल जाने वाले बच्चों के माता पिता इस बात को लेकर चिंतित थे कि सोमवार को बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे। पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया कि नाले को लेकर एक नहीं दर्जनों बार कंप्लेन किया गया, लेकिन नगर निगम नाले की सफाई नहीं करता।

Posted By: Inextlive