- धनतेरस और दीपावली पर भीड़ को देखते हुए लागू रहेगा रूट डायवर्जन

- मार्केट में किसी तरह की बदसलूकी करने वालों पर भी रहेगी नजर

GORAKHPUR: धनतेरस और दिवाली के दिन यदि शहर में निकल रहे हैं तो पहले प्रशासन द्वारा जारी रूट जरूर देख लें। 28 और 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर रात 2 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। त्योहार के दिन सिटी में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। वहीं मार्केट में भीड़ का फायदा उठाकर छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। निगरानी के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की भी मदद लेगी।

इन रास्तों पर वाहन लेकर न जाएं

- मदीना मस्जिद तिराहा से शाहमारूफ रोड पर सभी वाहन, यहां तक कि रिक्शों के भी आवागमन पर रोक रहेगी।

- अलहदादपुर तिराहे से घंटाघर होते हुए रायगंज होते हुए गुजरने वाले सभी प्रकार के टेंपो, फोर व्हीलर और रिक्शे के संचलन पर रोक रहेगी।

- नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर रोड पर कोई आवागमन नहीं होगा।

- कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक से घोष कंपनी चौराहा होकर रेती चौराहा, घोष कंपनी चौराहा से नखास चौक और टाउनहाल से एडी चौराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

- गणेश चौराहा, विजय चौराहा, एडी चौराहा, अली नगर चौराहा तक सभी प्रकार के तीन पहिया, चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी। कोई व्यक्ति रिक्शा लेकर भी नहीं आ जा सकेगा।

- बर्फखाना तिराहा से बसंतपुर चौराहा, घंटाघर चौराहा, लाल डिग्गी तक कोई वाहन या रिक्शा नहीं चल सकेगा।

- सुमेर सागर तिराहा, विजय चौराहा, जटाशंकर तिराहा से अली नगर चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों, रिक्शा पर रोक रहेगी।

- दुर्गाबाड़ी चौराहा से चरनलाल चौक तक सभी प्रकार के तीन पहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगी।

- कौडि़हवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मंदिर, झूलेलाल मंदिर, गोरखनाथ ओवरब्रिज से रिक्शा और वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

- सभी प्रकार के वाहन नौसढ़, टीपी नगर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए चारफाटक ओवरब्रिज से चौकी कौआबाग बाईपास रोड होकर पादरी बाजार पुलिस चौकी, खजांची होते हुए बरगदवां बाईपास से होकर सोनौली की ओर जाएंगे।

- फरेंदा, पीपीगंज से आने वाले सभी वाहनों को बरगदवां से फर्टिलाइजर, झुगिया, खजांची चौराहा होते हुए पादरी बाजार, कौआबाग, चार फाटक मोहद्दीपुर होकर कुशीनगर, देवरिया और टीपी नगर की ओर आवागमन करेंगे। इस दौरान एबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों पर कोई रोक नहीं रहेगी।

वर्जन

भीड़ को देखते हुए दो दिन ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। कई रास्तों पर फोर व्हीलर, टेंपो और रिक्शा लेकर चलने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।

- डॉ। श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी, ट्रैफिक

बॉक्स

भीड़ में सादे ड्रेस में शामिल रहेगी पुलिस

भीड़ में मनचलों पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों की सादे ड्रेस में ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही महिला रिक्रूट्स भी तैनात रहेंगी। शहर के हर थाना क्षेत्र में एसओ, एसआई और सिपाही हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। सीसीटीवी, वीडियो और ड्रोन कैमरे से मार्केट पर पुलिस नजर रखेगी। बाजार में उल्टी सीधी हरकत करने वालों को हवालात पहुंचाने की तैयारी में पुलिस लगी हुई है।

Posted By: Inextlive