- 15 दिन से शहर के अधिकतर एरियाज में हो रही गंदे पानी की सप्लाई

- ट्यूबवेल्स पर क्लोरिनेशन न होने के चलते हुई दिक्कत

GORAKHPUR:

जीवन के लिए जल कितना जरूरी है, यह सभी जानते हैं लेकिन इसके साथ यह भी जरूरी है कि वह पानी शुद्ध हो। क्योंकि यदि पानी खराब हुआ तो स्वास्थ्य खराब होना लाजिमी है। लेकिन, लगता है कि इतनी छोटी सी भी बात जलकल विभाग के जिम्मेदारों की समझ में नहीं आती है। तभी तो 15 दिन से सिटी के कई एरियाज में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। यही नहीं, जलकल कर्मचारी डेली होने वाला ओटी टेस्ट करना तक भूल गए हैं।

पानी में बालू, कीड़े तक

छोटेकाजीपुर, मालीटोला व पुराने एलआईयू बिल्डिंग के आस-पास के एरिया के लगभग एक हजार घरों में लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। स्थिति यह है कि पानी में बालू ही नहीं, नाली के कीड़े तक आ रहे हैं। वहीं गीता प्रेस के सामने शेषपुर एरिया, कौआदह एरिया, घंटाघर और पांडेयहाता एरिया में पानी में कचरा निकल रहा है। उंचवां, घासीकटरा, जाफरा बाजार और दीवान बाजार एरिया में भी पानी में बालू की समस्या है। गोरखनाथ के सिंधी कॉलोनी में तो पिछले छह माह से गंदे पानी की समस्या बनी हुई है।

शिकायतों का असर नहीं

दीवान बाजार के रहने वाले संतोष मौर्या का कहना है कि लगातार जलकल में गंदे पानी की शिकायत की जा रही है लेकिन अभी तक इसे सही करने के लिए कुछ नहीं किया गया है। वहीं एक अन्य व्यक्ति बेलाल का कहना है कि कई साल पहले पाइपलाइन बिछाने का कार्य हुआ लेकिन उसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। इन एरियाज में गंदा पानी आने के चलते लोगों को मजबूरन बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है। जिस कारण डेली 15 से 20 रुपए पानी जार का अतिरिक्त आर्थिक बोझ लोगों पर पड़ रहा है।

ट्यूबवेल्स पर क्लोरीन ही नहीं

सप्लाई में गंदे पानी की यह समस्या क्लोरिनेशन न होने के चलते हो रही है। जलकल विभाग के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शहर के अधिकांश ट्यूबवेल्स पर क्लोरीन खत्म हो गया है जिसके चलते पानी का क्लोरिनेशन नहीं हो पा रहा है। अधिकारी पिछले दस दिन से क्लोरीन मंगाने की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस संबंध में कुछ भी नहीं किया जा सका है। वहीं, क्लोरिनेशन ने होने के साथ ही डेली होने वाली वॉटर टेस्टिंग भी नहीं की जा रही है। जबकि हर रोज इसकी ओटी रिपोर्ट लेना जरूरी है।

गंदा पानी पीने से होती हैं यह बीमारियां

- डायरिया

- पीलिया

- उल्टी-दस्त

- पेट से जुड़े रोग

- लीवर खराब

- किडनी खराब

कोट्स

पानी सप्लाई की स्थिति बहुत ही खराब है। सप्लाई वाले एरियाज के 80 प्रतिशत पाइपलाइन की हालत खराब हो गई है। अगर कंप्लेन करो तो वहां पानी सप्लाई एक-दो दिन के लिए बंद कर दी जाती है। फिर दोबारा गंदा पानी ही पीने को मिलता है।

- दीपक श्रीवास्तव, व्यापारी

गंदा पानी के कारण बहुत अधिक प्रॉब्लम हो रही है लेकिन समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है। पानी की हालत यह है कि अगर छोटे बच्चों को दो दिन पिला दिया जाए तो बीमार होना निश्चित है।

- मनोज निषाद, सर्विसमैन

यह करें उपाय

-

(जैसा कि डॉ। ने बताया)

Posted By: Inextlive