सिटी मजिस्ट्रेट ने हॉस्पिटल प्रबंधन को दिया नोटिस
GORAKHPUR:
डीएम के निर्देश पर सिटी के नर्सिग होम में सोशल डिसटेंसिंग के पालन को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन ने इंस्पेक्शन किया। इस दौरान कई हॉस्पिटल व नर्सिग होम में सोशल डिसटेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आधा दर्जन हॉस्पिटल के मैनेजर को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने किया इंस्पेक्शनदरअसल, पिछले कई दिनों से सिटी के नर्सिंग होम और हॉस्पिटल संचालक अपनी मनमानी पर उतारू हैं। पैसा कमाने की होड़ में मरीज व तीमारदारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भूल जा रहे हैं। ऐसे में बार-बार शिकायत के बाद डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने सिटी मजिस्ट्रेट को निरीक्षण के लिए सिटी के नर्सिग होम निरीक्षण के लिए भेजा। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने सिटी के दाउदपुर स्थित रचित हॉस्पिटल, छात्रसंघ चौराहा स्थित पल्स हॉस्पिटल, डॉक्टर आनन्द बंका, डॉक्टर बेरी, गैस्ट्रो लीवर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति को देखा। इन सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट इन हॉस्पिटल/डाक्टरों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अन्दर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यदि समय से पक्ष प्रस्तुत नहीं करते है तो उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।