सिटी के सभी चर्च में यीशु के वेलकम की तैयारी
- क्रिसमस डे सेलीब्रेशन को लेकर चर्च में हो रहीं तैयारियां, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
GORAKHPUR: क्रिसमस सेलीब्रेशन को लेकर एक तरफ सिटी के सभी चर्च में विशेष प्रार्थना शुरू हो गई है वहीं अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही है। सभी चर्च प्रभु यीशु के वेलकम की तैयारियों तो कर ही रहे हैं, अब क्रिश्चियन समुदाय के लोग घर-घर जाकर विशेष पूजा-अर्चना के लिए अपील करेंगे और प्रभु यीशु के बारे में जानकारी देंगे। यहां, यह कार्यक्रम सेंट एंथॉनी चर्च, डेयरी कॉलोनी डेट प्रोग्राम 16 दिसंबर कैरल्स (शाहपुर, जटेपुर, चरगांवा-1, बौलिया कॉलोनी में)17 दिसंबर कैरल्स (शिवपुर, बशारतपुर ईस्ट, चरगांवा-2)
18 दिसंबर सत्संग, पाप स्वीकार संस्कार, पवित्र मिस्सा बलिदान 19 दिसंबर कैरल्स (राप्तीनगर-2, मोती पोखरा-2, बशारतपुर वेस्ट-1)20 दिसंबर कैरल्स (बशारतपुर वेस्ट-2, बिछिया)
21 दिसंबर बीमारों के लिए मिस्सा बलिदान एवं विशेष प्रार्थना 23 दिसंबर पाप स्वीकार संस्कार 24 दिसंबर खीस्त जयंती पर्व, रात्रि जागरण पवित्र मिस्सा बलिदान 25 दिसंबर खीस्त जयंती पर्व, पवित्र मिस्सा बलिदान 26 दिसंबर संत स्टीफन, आथम शहीद का पर्व, पवित्र मिस्सा बलिदान, छोटे बच्चों की आशीष, बच्चों के क्रिसमस मिलन 30 दिसंबर पवित्र परिवार का पर्व, पवित्र मिस्सा बलिदान --------- सेंट जॉन चर्च कार्यक्रम, बशारतपुर डेट प्रोग्राम18 दिसंबर संडे स्कूल क्रिसमस ट्री एंड नेटिविटी प्ले
19 दिसंबर डब्लू एफसीएस क्रिसमस ट्री 20 दिसंबर यूथ फेलोशिप क्रिसमस ट्री 22 दिसंबर कैंडिल लाइट सर्विस 23 दिसंबर सेंट जॉन चर्च क्रिसमस ट्री प्रोग्राम एंट स्कूल प्ले ग्राउंड 24 दिसंबर क्रिसमस इव वाच नाइट कंबाइंड होली कम्यूनियन सर्विस 25 दिसंबर क्रिसमस डे ------------- मसीही कलिसिया चर्च, असुरन रोड 18 दिसंबर - संडे स्कूल बच्चों द्वारा क्रिसमस ट्री सांग 24 दिसंबर - उपस्थित विश्वासियों के लिए प्रार्थना 25 दिसंबर - क्रिसमस त्योहार पर प्रार्थना 31 दिसंबर - वाचनाइट सर्विस सेंट जोसेफ कैथेड्रल, सिविल लाइंस 16 दिसंबर - मॉर्निग मास, कैरल सिंगिंग एट गोलघर व बेतियाहाता 17 दिसंबर - मार्निग मास, कैरल सिंगिंग एट खरैया पोखरा, रामजानकी नगर, कलकत्ता कॉलोनी18 दिसंबर - लाइट द फोर कैंडल, वन डे रि-कलेक्शन विथ कंफेशन ऑफ्टर मार्निग मास
19 दिसंबर - क्रिसमस कार्ड मेकिंग काम्प्टीशन 20 दिसंबर - विजिटिंग जेल 21 दिसंबर - प्रेसटली ऑर्डिनेशन ऑफ मोस्ट रेव्ह। बिशप थॉमस होली मास 22 दिसंबर - डेकोरेशन ऑफ चर्च 23 दिसंबर - कैरल सिंगिंग एट चेतना क्रासिंग, गोलघर 24 दिसंबर - एक्स मास कैरल 25 दिसंबर - एक्स मस डे होली मास एट एयर फोर्स -------- क्राइस्ट चर्च, शास्त्री चौक डेट प्रोग्राम 16 दिसंबर कैरल सिंगिंग हाउस टू हाउस, पिपराइच रोड एंड सिटी एरिया 17 दिसंबर कैरल सिंगिंग हाउस टू हाउस, मेडिकल कॉलेज रोड 18 दिसंबर कैरल सिंगिंग हाउस टू हाउस 20 दिसंबर नेटिविटी प्ले, क्रिसमस ट्री 23 दिसंबर चर्च डेकोरेशन24 दिसंबर मिड नाइट सर्विस
25 दिसंबर क्रिसमस डे, केक डिस्ट्रिब्यूशन 27 दिसंबर कैंप फायर, क्रिमसम डीनर 31 दिसंबर वाच नाइट सर्विस -------------------- बॉक्स आज से शुरू होंगे कार्यक्रम डेयरी कॉलोनी स्थित सेंट एंथनी कान्वेंट स्कूल में संत एंथनी पल्ली का गठन 23 अक्टूबर 1978 को किया गया। 16 जून 1985 में धर्माध्यक्ष डोमिनिक ने संत एंथॉनी गिरजाघर का शिलान्यास किया था। गोरखपुर धर्मप्रांत के अंतर्गत आनेवाला संत एंथोनी पल्ली, धर्मप्रांत की सबसे बड़ा ईसाई इकाई है। यहां 325 से अधिक परिवार हैं। वर्तमान में इस पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर राजेश पी है। फादर राजेश पी बताते हैं कि क्रिसमस पर कई कार्यक्रम होते हैं। इसकी तैयारियां चल रही हैं। लिटिल फ्लावर स्कूल के फादर जैयमॉन बताते हैं कि 16 दिसंबर से शुरू हो रहे कार्यक्रम के दौरान हम अलग-अलग मोहल्ले में जाकर कैरेल्स के अलावा विशेष प्रार्थना का आयोजन करते हैं।