चाइल्ड लाइन को मिले दो बच्चे
- कोतवाली एरिया में मिली बच्ची तो बिछिया पीएसी कैंप एरिया में मिला एक बच्चा
GORAKHPUR: शहर के दो थाना क्षेत्रों में भटक रही नौ साल की एक बच्ची सहित दो बच्चे मिले। दोनों को पुलिस ने चाइल्ड लाइन में रखा है। दोनों बच्चे अपने परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। कोतवाली एरिया में 10 जून को नौ साल की बच्ची मिली। बच्ची अपना नाम नीतू बता रही है कि लेकिन अपने माता-पिता और घर के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। उधर, शाहपुर एरिया के बिछिया पीएसी कैंप के पास 13 साल का मंदबुद्धि बालक लावारिस हाल भटकता मिला। उसके हाथ में इंट्राकैथ लगा है। ऐसा लगा रहा है कि बच्चे का कहीं उपचार चल रहा था। वह अपना नाम गणेश, पिता का नाम गप्पू और माता का नाम इसरावती बता रहा है। काफी कुरेदने पर वह अपना गांव बेलवा बता रहा है। लेकिन इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है। चाइल्ड लाइन के सेंट्रल कोआर्डिनेटर मात्यु केए ने बताया कि बच्चों की देखभाल की जा रही है। परिजनों के आने पर कानूनी औपचारिकता पूरी करके उनको सौंप दिया जाएगा।