चलो बाजार चलें-

- धनतेरस पर नई गाड़ी खरीदने के लिए शो रूम में हुई है एडवांस बुकिंग

- ऑटोमोबाइल्स मार्केट में होगा करोड़ों का कारोबार

GORAKHPUR: धनतेरस पर सोने-चांदी के बाद सबसे अधिक चमक ऑटोमोबाइल्स मार्केट में है। यहां भी कस्टमर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स और ढेरों ऑप्शन अवेलबल हैं। धनतेरस पर नई गाड़ी के शौक ने मार्केट की चमक इतनी बढ़ा दी है कि एडवांस बुकिंग करने में ही शो-रूम वालों के पसीने छूटे जा रहे हैं। एडवांस बुकिंग की ही बात करें तो धनतेरस पर करोड़ों का कारोबार होगा। वहीं मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस बार मार्केट पिछली बार से अधिक गुलजार है।

छाएगा 'बुलट' राजा

मार्केट में बाइक की भरमार है। लोग अपने बजट के मुताबिक गाड़ी लेने का मन बना चुके हैं। मगर इन दिनों यूथ के बीच सबसे ज्यादा बुलट का क्रेज है। रॉयल इनफील्ड की बात करें तो अब तक दर्जनों क्वेरीज आ चुकी हैं, वहीं छह की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इतना ही नहीं हीरो की स्प्लेंडर-प्रो और पैशन-प्रो खास डिमांड में हैं। वहीं बजाज की पल्सर हर बार की तरह इस बार भी यूथ की डिमांड में है। टीवीएस की विक्टर भी लोगों ने बुक करा रखी है।

फोर स्ट्रोक स्कूटर की भी धूम

गोरखपुर शहर में चलने के लिए लोग इन दिनों फोर स्ट्रोक गाडि़यों को ही तवज्जो दे रहे हैं। इसको देखते हुए मार्केट में फोर स्ट्रोक गाडि़यों की लंबी रेंज अवेलबल है। इसमें होंडा की एक्टिवा और टीवीएस की ज्यूपिटर लोगों को खूब पसंद आ रही है। धनतेरस के मौके पर ज्यूपिटर को लेने के लिए 30 लोगों ने एडवांस पेमेंट कर दिया है, वह डिलेवरी धनतेरस के दिन लेंगे।

क्विड और डिजायर पसंदीदा व्हीकल

फोर व्हीलर मार्केट की बात करें तो इन दिनों क्विड और स्विफ्ट डिजायर की जबरदस्त डिमांड है। रेनॉल्ट की क्विड के लिए करीब 35 लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है, वहीं स्विफ्ट डिजायर के लिए भी लोगों ने पैसे एडवांस दे दिए हैं। सभी धनतेरस के दिन अपनी गाड़ी घर लेकर पहुंचेंगे। इतना ही नहीं बाकी रिनाउंड फोरव्हीलर के शोरूम में भी गाडि़यों की एडवांस बुकिंग कराई गई है।

वर्जन

इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड ज्यूपिटर की है। लोग एडवांस बुकिंग करा चुके हैं। इसके लिए लोगों ने 30 गाडि़यां बुक करा रखी हैं। वहीं धनतेरस के दिन भी काफी गाडि़यां सेल होने के चांसेज हैं।

- मनु प्रताप सिंह, मैनेजर, टीवीएस शो रूम, बशारतपुर

धनतेरस के दिन गाड़ी खरीदने के लिए करीब 38 लोगों ने एडवांस पेमेंट कर दिया है। यह लोग धनतेरस के लिए गाड़ी उठाएंगे। वहीं टोटल 250 गाडियां सेल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

- अभिषेक सिंह, प्रोपराइटर, कालिंदी मोटर्स

रेनॉल्ट में सबसे ज्यादा डिमांड क्विड और डस्टर की है। इसके लिए एडवांस में 35 बुकिंग हो चुकी है। वहीं 20 गाडि़यां एक्स्ट्रा सेल होने के चांसेज हैं।

- नीरज श्रीवास्तव, मैनेजर, रेनॉल्ट

कोट

- आरकेबीके

Posted By: Inextlive