-दीवाली बाद से शहर में भी शुरू होगा रो हाउसेज का वर्क

-बिल्डर्स ने बनाई आउटलाइन, अगले साल लांचिंग की तैयारी

- मीडियम क्लास फैमिली की जेब को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं रो हाउसेज

GORAKHPUR: जमाना काफी तेजी से बदल रहा है। हर कोई यह चाहता है कि उसका घर देखने में सबसे अलग हो, हटकर हो, मगर यह बातें भी अब बीते जमाने की हो गई हैं। इन दिनों एक बार फिर ट्रेंड दूसरी राह की ओर चल चुका है। अब डिफरेंट नहीं, बल्कि सेम लुक के मकान की डिमांड बढ़ने लग गई है। लोगों को अगर कोई डिजाइन या एक्सटीरियर पसंद आ गया, तो सेम वैसा ही इंफ्रास्ट्रक्चर वो अपना ही चाहते हैं। इस सिमिलर आर्किटेक्चर का नायाब नमूना है रो हाउस। जिसको गोरखपुर में भी लांच करने की तैयारी बिल्डर्स ने कर रखी है।

दीवाली बाद शुरू होगा वर्क

रो हाउसेज, शहर में भी आसानी से मिल सकेंगे। बिल्डर्स ने इसके लिए प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है। अब गोरखपुर में इस प्रोजेक्ट पर दीवाली से वर्क शुरू करने की तैयारी है। नए साल में गोरखपुराइट्स को रो हाउसेज की सौगात मिलेगी। इससे न सिर्फ सस्ते दाम में उनके पास अपना घर होगा, बल्कि वह भी अपने घर के आसपास एक कॉलोनी और फैमिली सा माहौल पाएंगे।

मीडियम क्लास फैमिली के लिए बेस्ट

यह खासतौर पर मीडियम क्लास फैमिली की रेंज को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं। इसमें एक्सटीरियर पर तो काफी वर्क होता है, लेकिन इनटीरियर में फिनिशिंग विला के मुकाबले थोड़ा कम होती हैं। 10 लाख रुपए की रेंज से शुरू होने वाले इन हाउसेस की वॉल एक दूसरे से बिल्कुल सटी होती हैं, जबकि, आउटर लुक बिल्कुल सेम होता है।

वर्जन

रो हाउसेज मीडियम क्लास फैमिली को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। इनमें आउटर व्यू बिल्कुल सेम होता है और एक ही तरीके के कई मकान एक रो में रहते हैं। इसमें एक्सटीरियर पर वर्क होता है, लेकिन इनटिरियर खरीदने वाले को खुद अपने हिसाब से डिजाइन करवाना पड़ता है।

- अभिषेक शर्मा, मार्केटिंग हेड, स्टार फ्यूचर ग्रुप

Posted By: Inextlive